Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन-2026 हेतु निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम में लगे बी0एल0ओ0 एवं सुपरवाईजर का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

बरेली, 02 सितम्बर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन-2026 हेतु निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम में लगे बी0एल0ओ0 एवं सुपरवाईजर का प्रशिक्षण व समीक्षा बैठक तहसील आंवला स्थित स्वर्ण पैलेस गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बीएलओ गांव-गांव जाकर डोर टू डोर सर्वे उचित प्रकार से करें, जिससे वोटर लिस्ट सही बने तथा तरह-तरह की भ्रांतियां न फैलें। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में जितने लोग हैं उनका शतप्रतिशत सत्यापन किया जाए, वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार का भेदभाव ना किया जाए। बीएलओ घर-घर जाकर भली प्रकार सत्यापन के उपरांत ही किसी का नाम जोड़े या काटें। निर्वाचन प्रक्रिया में आप लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसे पूरी ईमानदारी व गंभीरता के साथ निभाएं।

प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि ऐसे बी0एल0ओ0 जो पुनरीक्षण कार्य हेतु सर्वाधिक ई-बी0एल0ओ0 मोबाइल ऐप का प्रयोग करेंगे उन बी0एल0ओ0 को प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी तथा मोबाइल ऐप से मतदाताओं की एंट्री करने वाले बीएलओ को सामान्य मानदेय के अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता भी दिया जायेगा। जनपद में ऐसे सर्वोच्च 08 बी0एल0ओ0 को अधिकतम मतदाता इन्ट्री हेतु ई-बी0एल0ओ0 मोबाइल ऐप का प्रयोग करने पर निम्नानुसार प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जायेगी यथा- प्रथम प्रोत्साहन पुरस्कार रूपए 10000/-, द्वितीय प्रोत्साहन पुरस्कार रुपए 8000/-, तृतीय प्रोत्साहन पुरस्कार रुपए 6000/- एवं सांत्वना प्रोत्साहन धनराशि (05 बी0एल0ओ0 को) रुपए 3000/- प्रदान की जाएगी।

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने कहा कि समस्त बी0एल0ओ0 निष्ठा पूर्वक कार्य करें और आगामी 29 सितम्बर 2025 तक घर-घर जाकर फार्म 11 पर सूचनाएं एकत्रित कर सम्बन्धित तहसील कार्यालय में एक प्रति अवश्य जमा करें। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार समस्त बी0एल0ओ0 के मोबाइल पर ई-बी0एल0ओ0 मोबाइल ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें, घर-घर जाकर गणना कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी आंवला विदुषी सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, बी0एल0ओ0 उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट