Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना की करी समीक्षा

 

बरेली, 02 सितम्बर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कल उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में 45 दिनों से अधिक समय से लंबित पत्रावलियों के बारे में जानकारी लेते हुए पत्रावली स्वीकृत या निरस्त ना करने के कारणों के बारे में पूछा गया।

बैठक में लंबित पत्रावलियों को कब तक निस्तारित कर दिया जाएगा इसके बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने प्रत्येक बैंक मैनेजर को उनके स्तर पर लंबित प्रकरणों को सात दिन में निस्तारित करने के निर्देश दिए।

बैठक में बैंकर्स द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ प्रपोजल रिजेक्ट नहीं हो पा रहे हैं।जिस पर एलडीएम ऐसे प्रकरणो की सूची बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

बैठक में लीड बैंक मैनेजर ने अवगत कराया कि कृषि क्षेत्र में लोन वितरण में बरेली जनपद प्रदेश में नम्बर वन है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, उपायुक्त उद्योग विकास कुमार, लीड़ बैंक मैनेजर वीके अरोड़ा, जिला विकास अधिकारी विकास कुमार यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, डीसी एनआरएलएम, बैंक मैनेजर्स सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------