Top Newsउत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

ABVP छात्रों ने मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बयान का किया विरोध, लखनऊ में प्रदर्शन

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के छात्रों ने कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बयान का विरोध करते हुए गौतमपल्ली स्थित उनके आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने राजभर के बयान को लेकर नारेबाजी की और मौके पर माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया। ABVP छात्रों का कहना था कि मंत्री का दिया गया बयान छात्रहित और सामाजिक सद्भाव के खिलाफ है। स्थिति बिगड़ने से पहले ही हजरतगंज थाना प्रभारी विक्रम सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस की समझाइश के बाद छात्र शांतिपूर्वक वहां से हट गए।

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सुभासपा (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने कहा कि विरोध प्रदर्शन लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन किसी के निजी आवास के बाहर जाकर इस तरह का प्रदर्शन उचित नहीं है। उन्होंने दावा किया कि विपक्षी ताकतें माहौल को भड़काने की कोशिश कर रही हैं।

---------------------------------------------------------------------------------------------------