ससुराल जाकर युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बदायूं में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक युवक ने ससुराल जाकर फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी का किसी के साथ अवैध सम्बन्ध थे। युवक के परिजन ससुरालीजनों व उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मामला बदायूं के कादरचौक थाना क्षेत्र के अंतर्गत भमुईया गांव का है। बताया जा रहा है कि बिल्सी कोतवाली के अकौली के रहने वाले 34 वर्षीय अबरार अपनी ससुराल में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बेटे की मौत की खबर सुनकर अबरार के परिजन भमुईया गांव पहुंचे तो अबरार की पत्नी व उसके मायके वालों पर हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया।
अबरार के भाई इकरार के मुताबिक़, उसका भाई दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। करीब 10 दिन पहले ससुराल पक्ष के किसी रिश्तेदार की मौत हो गई थी, जिसकी वजह से वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल गया था। इस दौरान उसकी पत्नी वहीं रुक गई।

उन्होंने बताया कि अबरार की पत्नी का अपने रिश्तेदार से अवैध संबंध था। अबरार ने एक बार पत्नी को रंगे हाथों पकड़ भी लिया था, जिसको लेकर विवाद होता था। इसी को लेकर उसकी ससुराल में कहासुनी हुई और इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।
फिलहाल प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गई है।
