राज्यलखनऊ

जीएसटी की दरें कम करने पर नरेन्द्र मोदी का आभार दरें कम करने से आम जनता और व्यापारियों को मिलेगी राहत

व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल और प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री सचिन कंछल लखनऊ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि केन्द्र सरकार के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा जीएसटी के स्लैब एवं दरें कम करने से आम जनता को भारी राहत मिलेगी और उद्यमियों और व्यापारियों को अपना व्यापार करने में आसानी होगी। इस हेतु प्रदेश के ढाई करोड़ व्यापारियों की तरफ से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूँ। प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि परिवर्तित जीएसटी की दरें 22 सितम्बर नवरात्रि के दिन से देश में लागू हो जायेगी।

जीएसटी के स्लैब और दरों में राहत देने से लगभग 250 से अधिक वस्तुएं सस्ती होंगी। इन दो स्लैब के अलावा वित्तमंत्री ने एक तीसरा स्लैब भी रखा है जिसमें फास्ड फूड, पान मसाला, सिगरेट, गुटका, तम्बाकू उत्पाद, कैफीन युक्त पेय पदार्थ, फलों के रस, गैर एल्कोहालिक पेय आदि वस्तुओं पर 40 प्रतिशत की दरें रखी गयी है। जिन वस्तुओं पर 40 प्रतिशत की दरें रखी गयी वे आम जनमानस के उपभोग में नहीं आती है। इस बदलाव से आम लोगों की जिंदगी आसान और सरल होगी। इस बदलाव से आम आदमी, किसान, मजदूर, कारोबारी, मध्य वर्ग, महिलाओं और युवाओं को भारी लाभ होगा। विशेष रूप से छोटे व्यापारी और व्यवसायियों के लिए व्यापार करने में आसानी होगी।

प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि जीएसटी की दरों में भारी बदलाव के कारण अर्थव्यवस्था में तेजी आयेगी। देश की जीडीपी में बढ़ोत्तरी के साथ अर्थव्यवस्था में परिवर्तन होगा। इन सुधारों में जो सबसे बड़ी राहत दी गयी है वो यह है कि अब 2500/-रुपये के कपड़े, जूते और चमड़ा उत्पाद पर केवल 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा जबकि पूर्व में 12 प्रतिशत और 18 प्रतिशत था। इस प्रकार खानपान की सैकड़ों वस्तु पर जीएसटी केवल 5 प्रतिशत लगेगी। व्यापार मंडलों द्वारा जीएसटी की विभिन्न धाराओं में सुधार के लिए समय-समय पर विभिन्न सुझाव भी सरकार को दिये गये थे। सरकार ने उन बहुत से सुधारों को मानने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। इन सुधारों से देश के 7 करोड़ व्यापारियों को अपना कारोबार करने में आसानी होगी।
प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि मैं भारत सरकार के वित्त मंत्रलय उनके अधिकारियों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूँ।

(बनवारीलाल कंछल)
प्रांतीय अध्यक्ष