विधि विभाग एमजेपी रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में नव प्रवेशी एल.एल.एम.साइबर लॉ/बिज़नेस एंड कॉर्पोरेट लॉ/एक्सिक्यूटिव के विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यकम संपन्न
बरेली, 06 सितम्बर।रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के विधि विभाग में विगत दिवस दीक्षारम्भ इंडक्शन प्रोग्राम एल एल एल साइबर लॉ/बिसनेस एंड कॉर्पोरेट लॉ/एक्जिक्यूटिव के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया। कार्यकम का आरम्भ मुख्य अतिथि श्री दीपक पांडेय सचिव बरेली बार एसोशिएशन द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया एल एल एम फ़ाइनल की छात्राओं दीपांशी व मनदीप द्वारा सरस्वती वंदना गायन प्रस्तुत किया गया। एडवोकेट दीपक पांडे , बरेली बार एसोशिएशन मुख्य अतिथि व रिसोर्स पर्सन के रुप मे उपस्थित रहे । उनका स्वागत पुष्प गुच्छ और शॉल भेंट कर किया गया श्री दीपक पांडे द्वारा विद्यार्थियों एल.एल. एम .कोर्स के महत्व को बताया उन्होंने कहा विधि की शिक्षा विद्यार्थियों को विद्वान् बनाती है उन्होंने विभिन्न सैक्टर में करियर बनाने की संभावनाओं को बताया। सुश्री चियाली चेन मंडारिन प्रशिक्षक ताइवान विशिष्ट अतिथि व रिसोर्स पर्सन के रूप उपस्थित रही उन्होंने विद्यार्थियों को मंडारिन, जर्मन एवं फ्रेंच भाषाओं को सीखने के लिए प्रेरित किया व मंडारिन भाषा विद्यार्थियों को सिखाई। प्रोफेसर अनीता त्यागी, लिंग्विस्टिक एंड ह्यूमेंटीज डिपार्टमेंट एम जे पी आर यू उपस्थित रही उन्होंने नव प्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत किया व विद्यार्थियों को करियर बनाने का मार्गदर्शन किया व विश्वविद्यालय परिसर में संचालित मंडारिन, जर्मन एवं फ्रेंच डिप्लोमा कोर्सेज की जानकारी दी। विभाग के शिक्षक श्री कृष्ण केतन व श्री शैशव मोहन भी उपस्थिति रहे।
विभागाध्यक्ष डॉ अमित सिंह ने विद्यार्थियों का स्वागत किया दीक्षा आरंभ कार्यक्रम के बारे में उन्होंने कहा एल एल एम में सिर्फ़ ज़्यादा परसेंटेज बनाना इतना आवश्यक नहीं बल्कि इसके साथ प्रोफेशनल स्किल ,पर्सनालिटी डेवलपमेंट आवश्य है उन्होंने कोर्सेज और रिसर्च की जानकारी दी व नए कोर्सेज बिसनेस एंड कॉर्पोरेट लॉ व एल एल एम एक्जिक्यूटिव की उपयोगिता और महत्व को बताया व विश्वविद्यालय परिवार व विधि विभाग के एनवायरमेंट व कल्चर की जानकारी के साथ-साथ विद्यार्थियों के करियर की संभावना ,लीगल एंड क्लिनिक ऐड , रिसर्च वर्क, वैल्यू एडेड कोर्स ,इंटर्नशिप लघु शोध की जानकारी देते हुएं छात्रों को अपनी फील्ड का एक्सपर्ट बनने व सफल होने के प्रेरित किया।
संपूर्ण कार्यक्रम प्रोफेसर के.पी .सिंह वाइस चांसलर ऑफ एमजेपीआरयू के संरक्षण में व विभागाध्यक्ष डॉ अमित सिंह के निर्देशन में पूरा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ शहनाज अख्तर ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर विधि विभाग के शिक्षक डॉ शहनाज अख्तर, डॉअनुराधा यादव , डॉ लक्ष्मी देवी ,डॉ प्रवीण कृष्ण चौहान ,नईमुद्दीन , अमित कुमार सिंह,जूही नसीम, प्रेक्षा सिंह प्रियदर्शिनी रावत ,रविकर यादव , प्रीति वर्मा तथा रिसर्च स्कॉलर राष्ट्र वर्धन,नेहा दिवाकर, श्रद्धा स्वरूप, शैलेंद्र एवं एल. एल. एम. की छात्र-छात्राएं और विधि विभाग के अन्य कर्मचारी गुलाब सिंह ,राम वचन ,मोहित आदि सभी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
