लखनऊ में दशहरा मेले व रामलीला का आयोजन
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कानपुर रोड स्थित सेक्टर एफ, एल.डी.ए. कॉलोनी में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दशहरा मेले व रामलीला का आयोजन किया गया है। श्री राम लीला एवं दशहरा कमेटी के मुताबिक़, यह आयोजन 23 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2025 के मध्य होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरोजनी नगर के विधायक राजेश्वर होंगे।
श्री राम लीला एवं दशहरा कमेटी के महामंत्री आलोक शुक्ला ने बताया कि मेले में खान पान के स्टाल के साथ-साथ बच्चों के लिए झूलों के इंतजाम किये गए हैं। इसके अलावा दो अक्टूबर को रामचरित मानस आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है।


