Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0 की करी समीक्षा

बरेली, 13 सितम्बर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में विगत दिवस देर शाम आई0जी0आर0एस0 की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार विभागों द्वारा की गई आई0जी0आर0एस0 के निस्तारण संबंधी की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण हेतु शिकायकर्ताओं से संवाद जरूर स्थापित किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि आई0जी0आर0एस0 शिकायतों के निस्तारण हेतु स्थलीय निरीक्षण अवश्य करें। बैठक में विद्युत विभाग द्वारा आई0जी0आर0एस0 पर ध्यान न देने पर नाराजगी व्यक्त की और स्थिति को सुधारने हेतु त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आई0जी0आर0एस0 की रिपोर्ट लगाते समय सही श्रेणी का चयन अवश्य किया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को आई0जी0आर0एस0 के निस्तारण में ध्यान देते हुए,शिकायतकर्ता से संवाद स्थापित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी आई0जी0आर0एस0 शिकायतों की अच्छे से समीक्षा कर स्थिति को सुधारने हेतु यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आई० जी० आर० एस ० शिकायतों पर कार्यवाही उपरांत असंतुष्ट हो रहे फीडबैक पर अधिकारी शिकायतकर्ता से वार्ता करके कृत कार्यवाही के बारे में शिकायतकर्ता को अवगत कराए।

बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का संज्ञान लेकर कार्यवाही करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर, पुलिस अधीक्षक यातायात मो0 अकमल खान, डीसी एनआरएलएम, समस्त उप जिलाधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेशन की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------