Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में इंजीनियर दिवस पर तकनीकी क्विज़ का आयोजन

बरेली, 16 सितम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इंजीनियर दिवस के अवसर पर कल एक भव्य टेक्निकल क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की विभिन्न इंजीनियरिंग शाखाओं के कुल 145 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में कुल तीन राउंड आयोजित किए गए, जिनमें प्रतिभागियों ने तकनीकी ज्ञान और त्वरित उत्तर देने की क्षमता का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

प्रथम स्थान पर रहे हर्षित तिवारी, द्वितीय शुभम शर्मा, सुरभि राणा तृतीया स्थान पर रहीं। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अनिल कुमार बिष्ट (कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग) एवं डॉ. सुमित श्रीवास्तव (इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग विभाग) रहे। उन्होंने इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. के. पी. सिंह को उनके सतत मार्गदर्शन और समर्थन के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की अधिष्ठाता डॉ. अर्चना गुप्ता तथा कार्यक्रम में सहयोग देने वाले समर्पित विद्यार्थियों की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।*डॉ. आशीष शंखवार , डॉ. इरम नईम डॉ. प्रीति यादव, तपन वर्मा जी आदि लोग उपस्थित रहे।
इंजीनियर दिवस पर आयोजित यह तकनीकी क्विज़ विद्यार्थियों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक सिद्ध हुई बल्कि उन्हें अपनी प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को और अधिक निखारने का अवसर भी प्रदान किया।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट