पंजाब सरकार बच्चों को पढ़ने के लिए भेजेगी विदेश, वीज़ा, टिकट खर्च, ट्यूशन फीस समेत मेंटेनेंस सब फ्री
चंडीगढ़: पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने राज्य के छात्रों के लिए ऐतिहासिक घोषणा की है। उन्होंने बताया कि बीते तीन वर्षों में पोस्टमैट्रिक स्कॉलरशिप का लाभ लेने वाले छात्रों की संख्या में 35 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है। अब सरकार युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजने की दिशा में नया अध्याय जोड़ रही है।
मंत्री कौर ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही ओवरसीज़ स्कॉलरशिप स्कीम शुरू करने जा रही है। इसके तहत वे विद्यार्थी लाभ उठा सकेंगे, जिनकी पारिवारिक आय आठ लाख रुपये से कम है, जिन्होंने 60 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं और जिनकी उम्र 35 वर्ष से कम है। खास बात यह है कि इस योजना में 30 प्रतिशत सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित रहेंगी।

500 विश्वविद्यालयों में मिलेगा प्रवेश
सरकार ने दुनिया भर की 500 प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी का चयन किया है। छात्र यहां प्रवेश ले सकेंगे और सरकार उनका वीज़ा खर्च, टिकट खर्च, ट्यूशन फीस तथा सालाना 13.17 लाख रुपये मेंटेनेंस अलाउंस उपलब्ध करवाएगी। यह मदद कोर्स की पूरी अवधि तक दी जाएगी, चाहे वह तीन साल का हो या चार साल का। इसके साथ ही मेडिकल बीमा का खर्च भी सरकार उठाएगी। हालांकि, एक परिवार के केवल दो बच्चे ही इस योजना का लाभ ले पाएंगे।
डॉ. कौर ने कहा कि यह योजना विशेष रूप से उन गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों के लिए है, जो विदेश जाकर बेहतर भविष्य बनाना चाहते हैं। सरकार जल्द ही इसके लिए एक विशेष पोर्टल शुरू करेगी, जहां विद्यार्थी अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी चुनकर आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा, मंत्री कौर ने यह भी घोषणा की कि मोहाली के अंबेडकर कॉलेज में पीसीएस कोर्स शुरू किया जाएगा। इसमें 40 विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा के आधार पर चुना जाएगा और उन्हें दो माह का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
