Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी ने पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की करी समीक्षा

 

बरेली, 21 सितम्बर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कल पी.एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में पीओ नेडा द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद का वर्ष 2024-25 के लिये 5,000 एवं वर्ष 2025-26 के लिये 12,641 कुल 17,641 घरों पर सोलर रूफटॉप लगाने का लक्ष्य आवंटित किया गया, जिसके सापेक्ष 9,565 रुफ टॉप को स्थापित किया जा चुका है।

बैठक में अवगत कराया गया कि बरेली 121 व 100 आस-पास क्षेत्रों के वेंडर हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी को लक्ष्य आवंटित करते हुए लक्ष्य को पूर्ण कराएं।

जिलाधिकारी ने वेंडर्स से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली, जिस पर अवगत कराया गया कि सोलर इंजेक्शन नहीं लगाना, ऋण स्वीकृति में समस्या, बिल रिड्यूस नहीं होना आदि हैं। 100 अर्बन में 49 रुरल में में प्रकरण विद्युत विभाग के पास लंबित हैं, जिन्हें यथाशीघ्र निस्तारित किया जा रहा है।

बैठक में अवगत कराया गया कि सीएम डैशबोर्ड पर बी रैंकिंग बनी हुई है, जिस पर निर्देश दिए गए कि इस प्रकार कार्य करें कि रैंकिंग बी से ए में आ जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैम्प लगाकर वेंडर्स की समस्याओं का निदान किया जाए। अगर मीटर की गड़बड़ी से बिल गलत है तो उपभोक्ता की बिजली कटाने के बजाय उपभोक्ता के बिजली के बिल को सही करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी योजना का लाभ देने के एवज में पैसे मांग रहा है तो जानकारी में लाएं और कठोर कार्यवाही की जाएगी। रिश्वत लेने वाले के साथ-साथ देने वाला भी दोषी होता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि अगली बैठक 29 सितम्बर को होगी और आज जो समस्याएं आयी हैं उन समस्याओं का निदान तब तक हो जाना चाहिए।

बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, पीओ नेडा, विद्युत विभाग के अभियंता गण, बैंकर्स सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------