बिजनेस

प्‍लैटिनमआरएक्‍स के साथ हर महीने दवाइयों के खर्च पर 50-60% तक बचत

 
इंदौर, सितंबर 2025: प्‍लैटिनमआरएक्‍स, एक ऑनलाइन फार्मेसी है, जो मरीजों को उनके मासिक दवा खर्च में 50-60% तक की बचत करने में मदद कर रही है। भारत भर में 10 लाख से अधिक लोग, जिन्हें डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और हृदय रोग जैसी दीर्घकालिक बीमारियाँ हैं, अब नियमित रूप से प्‍लैटिनमआरएक्‍स मोबाइल ऐप से दवाइयाँ ऑर्डर करते हैं।

भारत में लंबे समय तक दवाइयाँ लेने वाले मरीज हर महीने औसतन 2,000-5,000 रुपए खर्च करते हैं। इतनी अधिक लागत की वजह से 70 करोड़ से ज्यादा लोग या तो इलाज अधूरा छोड़ देते हैं या दवाइयाँ समय पर नहीं ले पाते।

प्‍लैटिनमआरएक्‍स इन महँगी दवाओं का एक सावधानी से चुना हुआ तथा उच्च गुणवत्ता वाला जेनेरिक विकल्प पेश करता है, जो बड़े ब्रांड्स की दवाओं के बराबर असरदार है। ये विकल्प 100% साल्‍ट कम्‍पोजिशन वाले होते हैं और सीधे प्रमुख फार्मास्युटिकल कंपनियों से मँगवाए जाते हैं।

प्‍लैटिनमआरएक्‍स की पूरी प्रोसेस सुरक्षित और आसान है। हर ऑर्डर लाइसेंसधारी फार्मासिस्ट द्वारा चेक किया जाता है और दवाइयाँ सीधे घर तक पहुँचाई जाती हैं। कंपनी भारत के 20,000 से अधिक पिनकोड क्षेत्रों में डिलीवरी करती है। मेट्रो शहरों में एक दिन और अन्य जगहों पर 3-5 दिन में डिलीवरी दी जाती है।

प्‍लैटिनमआरएक्‍स के सह-संस्‍थापक आशुतोष पांडे ने कहा, “प्‍लैटिनमआरएक्‍स की शुरुआत एक सरल विश्वास से हुई कि गुणवत्ता वाली दवाइयाँ किसी के लिए भी लग्जरी नहीं होनी चाहिए। दीर्घकालिक मरीज हर महीने हजारों रुपए दवाइयों पर खर्च करते हैं। हमारा उद्देश्य इस बोझ को कम करना और हर परिवार के लिए स्वास्थ्य सेवा सस्ती बनाना है।”

प्‍लैटिनमआरएक्‍स की स्थापना 2024 में आईआईटी दिल्ली और आईआईएम कोलकाता के पूर्व छात्रों आशुतोष पांडे और पीयूष कुमार ने की थी।

---------------------------------------------------------------------------------------------------