उत्तर प्रदेशराजनीति

अपना दल (एस) ने प्रदेशभर में मनाया प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव आर.बी. सिंह पटेल का जन्मदिन

भोपाल, 25 सितम्बर। अपना दल (एस) मध्य प्रदेश इकाई द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी आर.बी. सिंह पटेल का जन्मदिन पूरे प्रदेश में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न जिलों में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने केक काटा और फल वितरित कर समाजसेवी भावनाओं को साझा किया। रीवा में अशोक पटेल, सतना में मान सिंह बिसेन, सिंगरौली में त्रिलोकी सिंह, राजेश पाल तथा इंदौर स्थित पार्टी कार्यालय सहित कई जिलों में कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश प्रभारी के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की गई।

पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि आर.बी. सिंह पटेल के मार्गदर्शन में संगठन लगातार मजबूत हो रहा है और प्रदेश में पार्टी की गतिविधियाँ नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रही हैं।

---------------------------------------------------------------------------------------------------