Top Newsउत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

कांशीराम के बहाने मायावती ने CM योगी का जताया आभार, अखिलेश यादव ने दिया ऐसा रिएक्शन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ में बड़ी रैली की। रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कांशीराम के बहाने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। मायावती ने अखिलेश से कई तीखे सवाल भी पूछे थे। अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए मायावती के सवालों का जवाब दिया और बसपा का बीजेपी से सांठगांठ करने का आरोप लगाया।

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि ‘क्योंकि ‘उनकी’ अंदरूनी सांठगांठ है जारी, इसीलिए वो हैं ज़ुल्मकरनेवालों के आभारी..’। अखिलेश ने आरोप लगाया कि बसपा और मायावती (Mayawati) ने बीजेपी (BJP) से सांठगांठ की है। इसलिए मायावती सरकार का आभार जता रही हैं।

---------------------------------------------------------------------------------------------------