रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सावित्री राजकीय महिला छात्रावास में हुआ दीपावली उत्सव का आयोजन

बरेली,13 अक्टूबर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के सावित्री राजकीय महिला छात्रावास में दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने सुंदर रंगोली बनाई और दीपों से हॉस्टल सजाया । इसके पश्चात वार्डन डॉ. ज्योति पाण्डेय के साथ छात्राओं ने पूजन किया । छात्राओं द्वारा पारंपरिक लोकगीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलकियां प्रस्तुत की गई। तनिषा , नेहा, तान्या, फाल्गुनी, सान्या, फारूखी ने सामूहिक नृत्य से समा बांधा। नेहा से एकल नृत्य की प्रस्तुति दी। श्वेता ने मधुर गीत गाया। कोमल ने मिमिक्री कर सबको हंसाया। दो छात्राओं का जन्मदिन भी था , उन्होंने केक काट कर सबके साथ सेलिब्रेट किया। मंच संचालन श्वेता ने किया।इस अवसर पर वार्डन डॉ. ज्योति पाण्डेय ने सभी को दीवाली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी। छात्राओं ने और एक दूसरे को ख़ील बतासे और मिठाई खिला कर बधाई और शुभकामनाएं दी। आतिशबाजी कर पटाखे जलाए गए। कार्यक्रम में वार्डन डॉ. ज्योति पाण्डेय , स्टाफ श्रीमती मीना पाण्डेय , श्रीमती नीलाक्षी , श्री मति राखी तथा छात्राएं अंकिता , माधुरी, कोमल, तनु चंद्रा, दीपाली, प्रियश अनुष्का, नेहा आशा, सत्यसाक्षी, दीक्षा, तनीषा, फाल्गुनी, प्रियंका, हरसराय, श्वेता, मान्या, मनीषा, श्वेता , चंद्रप्रभा, अमृता प्रियंका, प्रवेश, रूपाली आदि उपस्थित रही। माननीय कुलपति जी और कुलसचिव ने विद्यार्थियों को दीपावली उत्सव की अग्रिम शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रेषित किया।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

