प्रगतिशील विचारधारा से ही सत्यम शिवम सुंदरम समाज बनाया जा सकता है: विजय श्रीवास्तव

लखनऊ: समतावादी यूनाइटेड कायस्थ मोर्चा के संस्थापक और संरक्षक विजय कुमार लाल श्रीवास्तव ने अपने एक बयान में कहा है कि कायस्थ समाज को राजनीति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए। आज यूपी में एक विशेष पार्टी का पिछलागु बनने से समाज की राजनीति में भूमिका महत्व हीन होती जा रही है।आज यूपी से एक भी लोकसभा सदस्य नहीं है।विधान सभा में भी कायस्थ जनसंख्या के हिसाब से भी कायस्थों की संख्या काफी कम है। यूपी में कायस्थ समाज को सबसे ज्यादाभागीदारी जनतादल की गवर्मेंट में और कांग्रेस की सरकार में थी।डॉ संपूर्णानंद कांग्रेस के मुख्यमंत्री और पूर्व गवर्नर थे। कायस्थ समाज भाई चारा और अमन चैनमें विश्वास करती है कायस्थ समाज लोकतंत्र धर्मनिरपेक्षता और समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने और लोकनायक जेपी के सपनो को पूरा करना के प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हो।प्रदेश का विकाश पाखंडी विचारधारा से नहीं होता है।प्रगतिशील विचारधार से ही सत्यम शिवम सुंदरमसमाज बनाया जा सकता है।कायस्थ समाज एकजुट होकर अपने राजनीतिक सम्मान के लिए जनता से जुड़े सवालों गरीबी अशिक्षा असमानता लाचारी बेरोजगारी के उन्मादी और वर्चस्ववादी ताकतों के खिलाफ मुखर हो


