Wednesday, November 12, 2025
Latest:
Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

एसआरएमएस रिद्धिमा में कथक प्रस्तुति महफिल ए अवध में गुरुओं और विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

बरेली,03 नवंबर। एसआरएमएस रिद्धिमा में कल शाम कथक प्रस्तुति महफिल ए अवध का आयोजन हुआ। इसमें कथक के गुरुओं और उनके विद्यार्थियों ने अपनी नृत्य प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। महफिल ए अवध का आरंभ पद्मविभूषण पंडित बिरजू महाराज द्वारा रचित दरबारी तराना से हुआ। जिस पर कथक के विद्यार्थियों नायरा, गौर्वी, ईशान्वी, अवनी, गौरिका, नितारा, करुण्य, अहाना, मीरा, रिद्म, नित्या अग्रवाल, नित्या जैन, वृंदा, अराध्या, गुरुनूर, राखी, आरजू, बबिता और मधुर ने अपने भावों को प्रदर्शित किया। विद्यार्थियों ने पद्मविभूषण पंडित बिरजू महाराज द्वारा रचित तोरी महफिल में और गीत फेरो न नजरिया के साथ दरबार अवध और जहां ए खुसरो पर भी अपनी नृत्य प्रतिभा दिखाई। अहमद फराज लिखित प्रसिद्ध गजल रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए को अपने भावों से कथक गुरु देवज्योति नस्कर और गुरु रियाश्री चटर्जी मंचित किया। गुरु अंशु शर्मा ने दरबार ए पेशकार पर दोनों गुरुओं के साथ संगत दी और तीनों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। इंस्ट्रूमेंट गुरु दीपकांत जौहरी (तबला), ऋषभ आशीष पाठक (पखावज), सीमा (सितार), पवन भारद्वाज (हारमोनियम) ने भी अपने वाद्ययंत्रों के जरिए महफिल ए अवध में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन आशीष कुमार ने किया। इस अवसर पर एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी, आशा मूर्ति जी, उषा गुप्ता जी, आदित्य मूर्ति जी, ऋचा मूर्ति जी, डा.एमएस बुटोला, डा.प्रभाकर गुप्ता, डा.अनुज कुमार, डा.शैलेश सक्सेना, डा.रीता शर्मा और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------