Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के.पी.सिंह की अध्यक्षता में आगामी 13 नवंबर को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन

बरेली,05 नवंबर।महात्मा ज्योतिबा फूले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह द्वारा आगामी 13 नवंबर को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारी के संबंध में गठित 32 समितियों के सभी सदस्यों की एक सम्मिलित बैठक विश्वविद्यालय के सी एस आई टी विभाग स्थित हाल में आहूत की गई।
दीक्षांत समारोह के के सफल आयोजन हेतु कुलपति महोदय द्वारा 32 समितियां का गठन किया गया है। वे समितियां है स्वागत समिति, आयोजन स्थल में तथा मंच पर कुर्सी सोफा इमेज फाइल स्मृति चिन्ह मोमेंटो मुद्रण सामग्री भाषण कार्यक्रम विवरण बुकलेट आदि की व्यवस्था की कमेटी, माला बुके पर्यावरण काव्य पाठ मंच सज्जा राष्ट्रगान कुल गीत इत्यादि के लिए गठित कमेटी, बैनर झंडू एवं सड़क सफाई जीमेल की व्यवस्था एवं उन्हें लगाए जाने हेतु गठित कमेटी, अनुशासन व्यवस्था कमेटी, विशिष्ट अतिथियों की कांफ्रेंस हॉल में बैठने की व्यवस्था हेतु गठित कमेटी, मेडल डिग्री पाए जाने वाले छात्रों के बैठने की व्यवस्था हेतु गठित कमेटी, राजपाल महोदय के रॉबिग टेंट में गाउन आदि की व्यवस्था हेतु गठित कमेटी, यात्रा भत्ता भुगतान डिग्री शुल्क जमा करने की व्यवस्था हेतु गठित कमेटी, डिग्री वितरण व्यवस्था कमेटी, पत्र लेखन कमेटी, मेडल तैयार करने एवं ड्रेस कोड हेतु गठित कमेटी, जिला प्रशासन से संपर्क हेतु गठित कमेटी, समाचार पत्र आकाशवाणी टीवी चैनल कवरेज वीडियो फिल्म एवं फोटोग्राफर व्यवस्था हेतु गठित कमेटी, निमंत्रित व्यक्तियों की सूची तैयार करने डिस्पैच वितरण एवं निमंत्रण पत्र तथा अन्य छपाई कार्य हेतु गठित कमेटी, हाल में तथा बाहर पानी की वितरण व्यवस्था हेतु गठित कमेटी, साउंड लाइट विद्युत एवं जनरेटर व्यवस्था हेतु गठित कमेटी, ऑनलाइन ब्रॉडकास्टिंग व्यवस्था हेतु गठित कमेटी, उच्चतम अंक प्राप्त अंक वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की सूची बनाने हेतु गठित कमेटी, व्यवस्थापकों तथा स्वयंसेवकों के लिए परिचय पत्र बैच तैयार करवाने एवं निर्गत करने हेतु गठित कमेटी, वाहन पार्किंग एवं विद्यार्थियों हेतु वाहन व्यवस्था की कमेटी आदि
उक्त बैठक में कुलपति महोदय द्वारा सभी कमेटियों के सदस्यों को एक-एक कर उनके कार्य की प्रगति एवं वर्तमान स्थिति के विषय में विस्तार से जाना एवं उन्हें कार्य को अच्छे से करने हेतु विभिन्न सुझावदिए।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक श्री संजीव कुमार सिंह कुलसचिव श्री हरिश्चंद, डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर एसके पांडे, डीन फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी प्रोफेसर अर्चना गुप्ता सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के शिक्षक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------