मा. मंत्री जी द्वारा निराश्रित गोवंशों के गले में रेडियम बेल्ट पहनाने का शुभारम्भ

बरेली, 06 नवंबर। जनपद की तहसील आंवला के लीलौर ग्राम से निराश्रित गोवंशों के गले में रेडियम बेल्ट पहनाने का शुभारंभ मा0 मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास, उ प्र सरकार धर्मपाल सिंह द्वारा कल किया गया।
इस अवसर उन्होंने कहा कि रेडियम बेल्ट पहनाने से सड़क पर जाने वाले व बैठे गौवंशो की उपस्थिति वाहन की लाइट पड़ने पर वाहन चालक को पता चलेगी और आए दिन सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओ में कमी आएगी जिससे गोवंश एवं इंसान दोनों सुरक्षित हो जाएंगे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश सिँह, मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मनमोहन पाण्डेय द्वारा भी गौवंशो को रेडियम बेल्ट पहनाई गयी। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
---------------------------------------------------------------------------------------------------

