Top Newsदेशराज्य

बेटियों को देने जा रहा थी प्रॉपर्टी में हिस्सा, आगबबूला हुआ बेटा… धारवाड़ में मां का किया कत्ल

धारवाड़: कर्नाटक (Karnataka) के धारवाड़ शहर (Dharwad City) से रिश्तों को शर्मसार (Shame to Relationships) कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां संपत्ति विवाद में बेटे ने ही अपनी की बेरहमी से हत्या कर दी. बाद में खुद बेटे ने ही पुलिस को घटना सूचना देकर अज्ञात लोगों पर मां की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस भी शुरुआत में अज्ञात लोगों को आरोपी समझ कर जांच कर रही थी, लेकिन धीरे-धीरे जैसे जांच आगे बढ़ती चली गई, वैसे-वैसे इस हत्याकांड की परतें खुलती चली गईं.

मां (Mother) की हत्या की हैरान करने वाली यह घटना धारवाड़ जिले के हुबली शहर की ब्रह्मगिरी कॉलोनी की है. यहां मां निंगव्वा मुलगुंड (Ningwa Mulgund) 4 नवंबर को वह अपने घर में सो रही थी. निंगव्वा का पति मल्लप्पा घर के बाहर सो रहा था, लेकिन रात के समय पिछले दरवाजे से घर में घुसकर निंगव्वा की हत्या कर दी गई. इसी बीच, सुबह घर आए सरकारी नौकरी से रिटार्यड बेटे अशोक ने विद्यानगर पुलिस थाने में सूचना दी कि किसी ने उसकी मां की हत्या कर दी है और भाग गया है.

सूचना मिलते ही विद्यानगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. बाद में डॉग स्क्वॉड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और हुबली-धारवाड़ शहर के पुलिस आयुक्त एन शशिकुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. शुरुआत में शक था कि कुछ बदमाश पिछले दरवाजे से आए और बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी, लेकिन पूछताछ के दौरान, हत्या करने वाले आरोपी के बारे में जानकर पुलिस खुद हैरान रह गई. क्योंकि हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि शिकायतकर्ता बेटा ही थी.

बहनों की शिकायत पर पुलिस ने भाई अशोक को हिरासत में लेकर पूछताछ को तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी बेटे ने बताया कि वह अपनी मां के पास रखा सोना और उनकी संपत्ति लेना चाहता था. एक साल पहले बुजुर्ग महिला ने अपनी चार बेटियों को 30 ग्राम सोना दिया था. इसी बात से बेटा और भी ज्यादा खफा हो गया था. वह हमेशा अपने माता-पिता को परेशान किया करता था. बार-बार उन्हें बेटियों के साथ जाकर रहने के लिए कहता था.

---------------------------------------------------------------------------------------------------