Wednesday, November 12, 2025
Latest:
उत्तर प्रदेश

सलमान अली के गीतों पर झूम उठी एनटीपीसी

इंडियन आइडल के कलाकार सलमान अली ने एनटीपीसी के स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में ऊंचाहार परियोजना में आयोजित समारोह में अपने मोहक अंदाज से ऐसा समां बांधा कि एनटीपीसी का क्या युवा, क्या बच्चे सभी झूम कर सलमान अली के साथ कदमताल नाचने लगे। यहां तक कि महिलाएं भी थिरकने लगी। भव्य पांडाल में इंद्रधनुषी रोशनी के बीच जैसे ही म्यूजिकल नाइट के मुख्य कलाकार सलमान अली स्टेज पर आगाज किया उनकी पहली परफॉर्मेंस से ही दर्शक उनसे जुड़ा और अंत तक गीतों और नृत्यों में साथ देने लगा। ईश वंदना से शुरू हुई संगीतमई सुरों की महफ़िल फिल्मी गानों, ग्रुप डांस तथा फरमाइश गीतों विशेष रूप से भोजपुरी और लोकगीतों की यात्रा करते हुए जब कलाकार ने सुफियाना अंदाज में प्रस्तुति दी तो इस अंदाज से ताल्लुक रखने वाले दर्शक झूम उठे।

सलमान अली की प्रस्तुतियों ने ऐसा जादू चलाया कि दर्शकों का हुजूम कलाकार के साथ थिरकने को मजबूर हो गया। स्वर्ण जयंती म्यूजिकल नाइट के प्रारंभ में परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव, प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव, महाप्रबंधक आशुतोष बिस्वास, दिलीप कुमार साहू, एस यू हरिदास, मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा, यूनियन एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव सहित प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की उपाध्यक्ष झूमिता बिस्वास डी सी, सी आई एस एफ, अजय त्रिपाठी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके उद्घाटन किया। समारोह में बड़ी संख्या में एनटीपीसी ऊंचाहार के अधिकारी, कर्मचारी, महिलाएं, बच्चे एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल होकर इसे सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक आदेश कुमार पांडेय ने किया।

---------------------------------------------------------------------------------------------------