Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी ने तहसील सदर में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यों की करी विस्तृत समीक्षा

 

बरेली, 10 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद बरेली में विशेष प्रगाढ़ मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सभी बूथों पर नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन एवं डुप्लीकेट प्रविष्टियों के सत्यापन का कार्य तेजी से संचालित है।

इसी क्रम में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कल तहसील सदर में पंचायत निर्वाचन हेतु मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यों तथा एसआईआर कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से घर-घर सत्यापन, बीएलओ कार्य प्रगति, डुप्लीकेट प्रविष्टियों की पहचान और सुधार की स्थिति की जानकारी लेते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे। उन्होंने समयबद्ध रूप से सत्यापन कार्य पूरा करने, प्राप्त दावों और आपत्तियों का निस्तारण प्राथमिकता से करने तथा आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने तहसील बरेली स्थित वीआरसी सेंटर का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में आने वाले नागरिकों को सभी सुविधाएँ सहज उपलब्ध कराने तथा लंबित प्रकरणों का निस्तारित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------