दिल्ली में हुई घटना के दृष्टिगत पुलिस/प्रशासन अलर्ट

बरेली, 11 नवंबर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या ने दिल्ली में हुई घटना के दृष्टिगत बरेली रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओ का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी परिस्थिति में सुरक्षा में शिथिलता न बरती जाए और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने को दें।

जिले में सघन चेकिंग अभियान जारी है और मुख्य बाजार क्षेत्रों, बस अड्डों, संवेदनशील सार्वजनिक स्थलों तथा रेलवे स्टेशन पर पुलिस की सतर्कता बढ़ाई गई है।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

