18 नवम्बर को सर्च फाउंडेशन का 25वां बाल उत्सव“दादी, मम्मी और हम”,

लखनऊ, सर्च फाउंडेशन का 25वां बाल उत्सव “दादी, मम्मी और हम”, मंगलवार 18 नवम्बर को बाल दिवस के क्रम में स्थानीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। फाउंडेशन के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के प्रधान, स्माइल मैन सर्वेश अस्थाना के अनुसार रजत जयंती समारोह में पहली बार बच्चों के साथ उनकी मम्मी ही नहीं दादी और नानी भी मंच पर अपनी प्रस्तुतियां देंगी। इसके साथ ही दिव्यांग बाल कलाकारों की भी विशेष प्रस्तुतियां होंगी। रजत जयंती समारोह के अवसर पर बाल रक्षा सम्मान से विभिन्न हस्तियों को अलंकृत किया जाएगा।
इकाना स्टेडियम के पास स्थित सर्च फाउंडेशन के कार्यालय में फाउंडेशन के संस्थापक सर्वेश अस्थाना ने बताया कि रजत जयंती वर्ष में आयोजित इस विशेष एक दिवसीय समारोह में उनकी परिकल्पना और रत्ना डांस एकेडमी की प्रमुख रत्ना अस्थाना के निर्देशन में नृत्य और गायन की सतरंगी प्रस्तुतियां होंगी।

इसके साथ ही तीन पीढ़ियों का फैशन शो अन्य आकर्षण रहेगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर बाल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने वाले सुधि जनों को सर्च फाउंडेशन बाल रक्षा सम्मान से भी अलंकृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस शो में जहां एक ओर नौनिहालों को प्रतिभा की सोपान पर चढ़ते पेश किया जाएगा वहीं दादी और नानियां अपने वृद्ध शारीरिक विकारों पर, अपनी जिद्द से विजयश्री प्राप्त करती दिखेंगी। दूसरी और देखने और सुनने में अक्षम विशेष बच्चों का दल संदेश देगा कि जीत हौसलों से हासिल होती है। शाम चार बजे होने वाले इस रजत जयंती समारोह में विभिन्न सरस भजनों की प्रस्तुतियों के साथ-साथ काव्य पाठ भी किया जाएगा।

