Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

ऑनलाइन चयन वेतनमान शीघ्र अतिशीघ्र अग्रसारित करने एवं शिक्षकों की ई सर्विस बुक में संशोधन किए जाने के संबंध में सौंपा ज्ञापन

आज दिनाँक 14.11.2025 को खंड शिक्षा अधिकारी, त्रिवेदीगंज श्री राम नारायण जी से मिलकर शिक्षकों की ऑनलाइन चयन वेतनमान पत्रावली शीघ्र अतिशीघ्र अग्रसारित किए जाने एवं महानिदेशक,स्कूल शिक्षा द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में दिनांक 31 दिसंबर 2025 तक ऐसे समस्त शिक्षक जिनकी ई-सर्विस बुक में कोई संशोधन कार्य शेष है, उसको अनिवार्य रूप से संशोधन करने संबंधी ज्ञापन सौंपा तथा मांग की उपरोक्त कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किए जाएँ।

खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा समस्त मांगों को ससमय पूर्ण कराए जाने का पूर्ण आश्वासन दिया गया है। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष विमल वर्मा (बजाज) ,आलोक कुमार वर्मा, शिवकुमार, धीरेंद्र देव, सतीश कुमार, डा०अरविंद कुमार वर्मा, शरद कुमार, इंद्रवीर सिंह, सुनील कुमार,अनिल कुमार, संदीप कुमार, विशाल शर्मा, आनंद वर्मा, हरिशंकर वर्मा, सर्वेश वर्मा शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------