Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में कुलपति प्रो.के.पी.सिंह ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला

बरेली, 14 नवम्बर। माननीय राज्यपाल/कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में कल महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय का 23वाँ दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के अटल सभागार में सम्पन्न हुआ। रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह ने अपने दीक्षांत उद्बोधन में कहा कि वर्ष 2024-25 में रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं, विश्वविद्यालय को नैक द्वारा 3.6 स्कोर के साथ 3.6 ग्रेड से ए मान्यता प्राप्त है। विश्वविद्यालय को यूजीसी, नई दिल्ली द्वारा श्रेणी-1 का दर्जा प्राप्त है। केंद्र सरकार की पीएम उषा परियोजना के अंतर्गत 100 करोड़ रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ है। बुनियादी ढांचे के उन्नयन और मजबूती के लिए पीएम उषा परियोजना के अंतर्गत 10 करोड़ रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ है। शैक्षणिक और शोध वातावरण को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया है। विश्वविद्यालय को परियोजना के अंतर्गत 10 करोड़ रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ है। रुहेलखंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन जो विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित एक सेक्शन 8 कंपनी है, को 10 करोड़ रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय ने समर्थ पोर्टल को अपनाया है और पोर्टल के माध्यम से विभिन्न गतिविधियाँ शुरू की गई हैं, जबकि कुछ अन्य गतिविधियाँ प्रक्रिया में हैं।

इस वर्ष विश्वविद्यालय की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में विश्वविद्यालय स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है एवं विश्वविद्यालय में नवनिर्मित द्वार (स्वर्ण जयंती द्वार) का निर्माण करा चुका है, जिसका उद्घाटन आज मा0 राज्यपाल द्वारा किया गया है। कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और समझौता ज्ञापन स्थापित किए गए हैं। कुछ अंतर्राष्ट्रीय समझौता ज्ञापन निम्न हैं- मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय, एमहस्टमहट, मैसाचुसेट्स, अमेरिका, सुमी स्टेट यूनिवर्सिटी (सुमदु), सुमी, यूक्रेन, वेस्टर्न यूनिवर्सिटी, महेंद्रनगर, कंचनपुर, नेपाल, कृषि अनुसंधान संगठन वोल्कैनी इंस्टीट्यूट, रिशोन लेजियन, इजरायल, नेशनल फॉर्मोसा यूनिवर्सिटी, ताइवान, मिसिसिपी वैली स्टेट यूनिवर्सिटी, अमेरिका, फिलो मैथ यूनिवर्सिटी अबुजा, नाइजीरिया, जॉन कैरोल यूनिवर्सिटी (जेसीयू), यूनिवर्सिटी हाइट्स, ओहायो, अमेरिका, शिक्षा प्रभाग, भारत में ताइपे आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र, ताइवान, भारत में ताइपे आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र, वारसॉ विश्वविद्यालय, पोलैंड (प्रक्रिया में), हाल ही में एनआईआरएफ रैंकिंग में विश्वविद्यालय ने राज्य विश्वविद्यालयों के बीच रैंक बैंड 51-100 और फार्मेसी श्रेणी में रैंक बैंड 101-125 में समग्र रैंक हासिल की है।

उत्तर प्रदेश के सभी आवासीय विश्वविद्यालयों में सर्वप्रथम रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय ने ब्लॉक चेन सिस्टम द्वारा विद्यार्थियों की डिग्री, मार्कशीट एवं शैक्षणिक दस्तावेजों आदि को महामहिम राज्यपाल महोदया के कर कमलों द्वारा अपलोड किया जा रहा है। ब्लॉक चेन सिस्टम सबसे आधुनिक तकनीक है ,जिसमें किसी भी शैक्षणिक प्रमाण पत्र की कूट रचना नहीं हो सकती। इससे विद्यार्थियों को बहुत सुविधा मिलेगी सभी दस्तावेज पूरे विश्व में कहीं भी हर समय उपलब्ध रहेंगे, जिससे विद्यार्थियों को रोजगार लेने दस्तावेजों के प्रमाणीकरण या विदेशों में शिक्षा प्राप्त करने में बहुत सुगमता होगी।

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 के लिए 44 विषयों में 110 पीएचडी पूर्ण कराए गए है। शोध में विदेशी अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के प्रवेश को कार्यान्वित किया गया। सत्र 2024-25 नए पीएचडी पर्यवेक्षकों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए और विश्वविद्यालय, इसके संबद्ध कॉलेजों और अन्य विश्वविद्यालयों के नियमित संकायों से 15 पर्यवेक्षकों को मंजूरी दी गई है। अब तक सत्र 2024-25 तक रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय 1748 पी.एच.डी. थीसिस शोधगंगा वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। विश्वविद्यालय में नवाचार, प्रशासनिक एवं शैक्षणिक सुधारों से संबंधित अन्य विभिन्न कार्य प्रक्रिया गत है। जिससे आने वाले समय में विश्वविद्यालय में गुणात्मक सुधार, एकेडमिक एवं शोध में उन्नयन परिलक्षित होगा एवं विश्वविद्यालय नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगा।

हमारे विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने क्रीडा सत्र 2024-25 में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन के आई.आई.एस. यूनिवर्सिटी, ओडिशा में हुआ, जिसमें हमारे खिलाड़ियों ने 03 रजत एवं 01 कांस्य पदक अर्जित किए। नॉर्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी जूडो प्रतियोगिता गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर में आयोजित हुई, खिलाड़ी ने 01 रजत एवं 01 कांस्य पदक प्राप्त किए। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी जूडो प्रतियोगिता गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर में संपन्न हुई, जिसमें हमारे खिलाड़ियों ने 02 रजत पदक प्राप्त किए। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रेसलिंग प्रतियोगिता गुरु काशी यूनिवर्सिटी, पंजाब में हुई, जिसमें हमारे खिलाड़ी ने 01 कांस्य पदक जीता। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बेस्ट फिजीक प्रतियोगिता श्री शंकराचार्य यूनिवर्सिटी ऑफ संस्कृत में आयोजित हुई, जिसमें हमारे खिलाड़ी ने 01 कांस्य पदक लाकर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------