Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

आईवीआरआई में हृदय रोग विज्ञान पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

बरेली, 15 नवम्बर। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर-आईवीआरआई), इज्जतनगर में हृदय रोग विज्ञान (Cardiology) विषय पर पाँच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का कल समापन हुआ।

अखिल भारतीय नेटवर्क परियोजना के तहत आईसीएआर-आईवीआरआई में चल रही “श्वानों पर उन्नत अनुसंधान परियोजना” के अंतर्गत श्वानों के हृदय संबंधी रोगों का निदान और चिकित्सीय प्रबंधन विषय पर पाँच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न स्थानों से जैसे कि पंतनगर (उत्तराखंड), मथुरा, रीवा (मध्य प्रदेश), लखनऊ, दिल्ली, गुरुग्राम, सरदारकृषिनगर (गुजरात) और बरेली से कुल 20 प्रशिक्षणार्थी चयनित किये गए.

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्रीय पशु चिकित्सकों, निजी चिकित्सक, पशु चिकित्सा स्नातकों एवं स्नातकोत्तरों को स्वानों के विभिन्न हृदय रोगों के बारे में व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था। स्वानों के हृदय रोग जटिल, विनाशकारी और जानलेवा होते हैं। समय पर निदान और शीघ्र उपचार अक्सर स्वानों की आयु बढ़ाने और जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करते हैं।

इस 5 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 13 व्याख्यान एंड 5 प्रायोगिक सत्रों का आयोजन किया गया जिसमे प्रतिभागियों नें ईसीजी द्वारा ह्रदय से सम्बंधित विभिन्न वितालता की पहचान और उनके उपचार के बारें में विस्तार से अध्ययन किया. इसके साथ साथ इकोकार्डियोग्राफी, बायोमार्कर्स, डॉप्लर तकनीक, थोरैसिक रेडियोग्राफी और ह्रदय रोगों में पोषण प्रबंधन पर महत्वपूर्ण वैज्ञानिक जानकारियाँ प्रदान की गयी.

समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एस. के. सिंह, संयुक्त निदेशक (शोध) ने सभी प्रशिक्षणार्थीयों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए बधाई दी और प्रमाणपत्र प्रदान किया. इस अवसर पर उन्होंने ने प्रशिक्षणार्थीयों से उनके अनुभव के बारे में चर्चा की.
कार्यक्रम के कोर्स निदेशक एवं वन्यजीव तथा पॉलीक्लिनिक प्रभारी डॉ. अभिजीत पावड़े ने स्वागत उद्बोधन दिया और कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अखिलेश कुमार ने सभी वैज्ञानिकों को उनके व्याख्यान हेतु धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की कि यह प्रशिक्षण सभी प्रशिक्षणार्थीयों को स्वानों के ह्रदय रोगों को पहचानने और उनके निदान में उपयोगी साबित होगा।
इस अवसर पर डॉ. अभिषेक चन्द्र सक्सेना, डॉ. रोहित कुमार और डॉ. रघुवरन उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------