Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर विभाग में मशरूम कल्टीवेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

बरेली , 18 नवम्बर। महात्मा ज्योतिबा फूले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से एग्रीकल्चर विभाग द्वारा आज मशरूम कल्टीवेशन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण मशरूम विशेषज्ञ एवं प्रशिक्षक, पादप विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विजय कुमार सिन्हाल द्वारा दिया गया। बीएससी एग्रीकल्चर ऑनर्स की छात्र-छात्राओं ने ओयस्टर मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग ली। एग्रीकल्चर संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर उपेंद्र कुमार ने मशरूम उत्पादन के महत्व को समझाया। पादप विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आलोक श्रीवास्तव द्वारा छात्र-छात्राओं को आशीष वचन दिए गए एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की। अप्लाइड साइंस के संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर जन मौर्य द्वारा छात्रों को मशरूम उत्पादन से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। प्रोफेसर संजय कुमार गर्ग ने छात्रों को मशरूम से संबंधित स्वरोजगार के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षक डॉ विजय कुमार सिन्हाल ने बताया कि ओयस्टर मशरूम की उत्पादन लागत 10 से 12 रुपए प्रति किलो आती है जबकि यह 120 150 रुपए प्रति किलो बिकता है। इस प्रकार छात्र किसान,गृहणी, एवं बेरोजगार लोग मशरूम उत्पादन के द्वारा स्वरोजगार उत्पन्न कर सकते हैं तथा आप अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ कंपनियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के पादप विज्ञान विभाग से संपर्क किया है तथा वह छात्रों द्वारा उगाए गए मशरूम को खरीदने के लिए तत्पर है। इस प्रकार छात्र अपनी पढ़ाई के साथ स्वरोजगार भी कर सकते हैं।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------