Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में “करियर एवं इनोवेशन ” विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

बरेली, 20 नवंबर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग द्वारा कल “करियर एवं इनोवेशन” विषय पर एक सार्थक एवं प्रभावी राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन माननीय कुलपति प्रो. के. पी. सिंह के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। लगभग 200 के आस-पास विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता श्री आर. पी. गंगवार, काउंसलर, उत्तर प्रदेश सरकार रहे, जिन्होंने छात्रों को करियर निर्माण, नवाचार के अवसरों, उद्योग की बदलती आवश्यकताओं तथा भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। छात्रों ने करियर से जुड़े प्रश्न पूछे और विशेषज्ञों से व्यावहारिक मार्गदर्शन प्राप्त किया।
इस कार्यशाला में MBA, BMS तथा होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी रही।

कार्यशाला का सफल संचालन डॉ. ऋचा, डॉ. सुनील और सुश्री एकता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की प्रोग्राम डायरेक्टर प्रो. तुलिका सक्सेना,
प्रोग्राम कन्वीनर डॉ. हेमा वर्मा,
तथा प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर श्री लाला राम, डॉ. हरीश भट्ट और श्री तपन सहित विभाग के अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे और छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

विभाग द्वारा कहा गया कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, उद्योग–अकादमिक समन्वय, नवाचार की समझ तथा रोजगार के अवसरों की पहचान बढ़ाने में अत्यंत सहायक होती हैं।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------