रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण पर पोस्टर प्रतियोगिता सम्पन्न

बरेली, 02 दिसम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली में मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत कल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो के पी सिंह की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण विषय पर एक प्रेरक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय परिसर में बड़े उत्साह और उत्सवपूर्ण वातावरण के साथ संपन्न हुई। आयोजन की मुख्य रूप से जिम्मेदारी महिला अध्ययन केंद्र द्वारा निभाई गई, जिसमें केंद्र की संयोजक प्रोफेसर संतोष अरोरा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. प्रतिभा सागर, डॉ. तरुण राष्ट्रीय, डॉ. कीर्ति प्रजापति, डॉ. रामबाबू, डॉ. विमल तथा डॉ. रश्मि रंजन विशेष रूप से उपस्थित रहे और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा महिला सशक्तिकरण पर अपने विचारों को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए पोस्टरों में महिलाओं के अधिकार, शिक्षा, आत्मनिर्भरता, सुरक्षा, समानता एवं समाज में महिला की भूमिका जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं को उजागर किया गया। कई पोस्टरों ने घरेलू हिंसा, लैंगिक भेदभाव तथा महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसी समस्याओं को भी प्रभावशाली ढंग से दर्शाया। छात्रों की रचनात्मकता, सोच एवं संदेश की स्पष्टता कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता रही।
निर्णायक मंडल ने सभी प्रस्तुतियों का मूल्यांकन रचनात्मकता, विषय की समझ, प्रस्तुति तथा सामाजिक संदेश के आधार पर किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी शिक्षकों ने प्रतिभागियों की सराहना की तथा छात्र-छात्राओं को समाज में महिलाओं के अधिकार और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता फैलाने की प्रेरणा दी।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में जेंडर समानता, नारी गरिमा और सशक्तिकरण की भावना को प्रबल करना था, जो पूर्ण रूप से सफल होता दिखाई दिया। इस प्रकार, यह आयोजन न केवल एक प्रतियोगिता रहा, बल्कि महिला सशक्तिकरण के प्रति संकल्प और संवेदना के रूप में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

