Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मा0 मंत्री महिला कल्याण विभाग ने विभागीय संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की करी समीक्षा

 

बरेली, 06 दिसम्बर। मा0 मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग बेबी रानी मौर्य की अध्यक्षता में कल बरेली मण्डल के समस्त जनपदों की विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस में सम्पन्न हुई।

मा0 मंत्री जी द्वारा सर्वप्रथम गर्भवती महिलाओं लक्ष्मी देवी, आरती, स्वाति, नीरज और राजदा की गोदभराई की रस्म सम्पन्न कराई गई और नन्हे शिशुओं में हर्षिता पटेल, मिष्ठी, आराध्या, अर्थव और सिया का अन्नप्राशन भी कराया गया।

समीक्षा बैठक में मा0 मंत्री ने सबसे पहले कन्या सुमंगला योजना की प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि योजना से सम्बंधित सभी लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ समयबद्ध ढंग से निस्तारित किया जाए। उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थी किसी भी स्थिति में वंचित न रहें तथा अपात्र व्यक्तियों को लाभ ना दिया जाए।

बैठक के दौरान मा0 मंत्री ने कहा कि विधवा पेंशन योजना में कुछ स्थानों पर अपात्र को लाभ मिलने की शिकायतें मिली हैं, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर सम्प्रेक्षण गृह संचालित हैं, वहां बच्चों की सुरक्षा, भोजन, स्वच्छता और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए साथ ही सम्प्रेक्षण गृहों में रह रहे बच्चों को प्रतिदिन प्रार्थना एवं सुविचार सुनाए जाएं, जिससे उनमें सकारात्मक आदतें विकसित हों और वे उन्हें अपने व्यवहार में शामिल कर सकें। उन्होंने इन संस्थानों की नियमित मॉनिटरिंग करने और उसकी रिपोर्ट शासन स्तर पर भेजने के भी निर्देश दिए।

मंत्री ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मण्डल के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में स्थापित पोषण वाटिकाओं के पास बच्चों के मनोरंजन हेतु आकर्षक पेंटिंग कराई जाएं तथा टी.वी. आदि की व्यवस्था की जाए जिस पर बच्चों के लिये ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों, शैक्षिक चौनलों और प्रेरणादायक सामग्री का प्रसारण कराया जाए, जिससे बच्चों में सीखने की रुचि बढ़े।

उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिए जा रहे स्मार्टफोनों की गुणवत्ता पर भी विशेष जोर देते हुए कहा कि उपकरण उच्च गुणवत्ता के हों तथा आपूर्ति में किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाए।

उन्होंने निर्देश दिये कि जिन लाभार्थियों को पोषण आहार योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाए, उनकी जानकारी पोषण ट्रैकर पर भी अनिवार्य रूप से फीड की जाए।

मा0 मंत्री जी ने कहा कि सैम और मैम बच्चों के चिन्हांकन में मण्डल की प्रगति अभी अपेक्षित स्तर पर नहीं है, जिसे सुधारने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी।

बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारीगण सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------