Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

योगी सरकार बनी बुज़ुर्गों की ढाल, ठंड में नहीं कांपेंगे असहाय, बांटे जायेंगे मुफ़्त कंबल

 

बरेली, 06 दिसंबर।कड़ाके की सर्दी और शीतलहर से बेसहारा और असहाय बुजुर्गों को बचाने के लिये योगी सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। बुजुर्गों की देखभाल को मज़बूती देने के लिए राज्य में एल्डर लाइन हेल्पलाइन 14567 पूरी तरह सक्रिय कर दी गई है। इस हेल्पलाइन के ज़रिये बुज़ुर्गों को तत्काल बचाव, परामर्श, कानूनी मदद, ट्रेसिंग और वृद्धाश्रम स्थानांतरण जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। इसके अलावा बरेली जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने गुणवत्ता परखने के बाद 6185 कंबलों की सप्लाई के आदेश क्षेत्रीय प्रबंधक हस्तशिल्प विभाग एवं विपणन निगम लिमिटेड को दिये हैं। जिलाधिकारी ने खुद कंबलों का वजन, आकार और ऊन प्रतिशत देखकर गुणवत्ता की जांच की। जेम पोर्टल से खरीदे जायेंगे कम्बल।जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक कम्बल पर अंकित कराया जायेगा कि येय राजस्व विभाग के सौजन्य से निःशुल्क वितरित करने के लिये हैं बिक्री हेतु नहीं। डीएम ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि कंबल वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता न हो और पहले उन स्थानों को प्राथमिकता दी जाए जहां बुज़ुर्ग, असहाय और गरीब लोग खुले आसमान में या असुरक्षित हालात में रह रहे है।

योगी सरकार ने सभी वृद्धाश्रमों में सीएमओ डॉक्टर द्वारा हर 15 दिन में स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सीएमओ बरेली डाक्टर विश्राम सिंह ने बताया कि वृद्धाश्रमों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें जाकर कैंप लगाती हैं। सभी के स्वास्थ्य का परीक्षण कर निशुल्क उपचार किया जाता है। बुज़ुर्गों को किसी भी तरह की उपेक्षा या दुर्व्यवहार की स्थिति में अब उन्हें तुरंत मदद उपलब्ध होगी।

अपर जिलाधिकारी वि/रा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिन के भीतर कंबलों की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की व्यवस्था की जा रही है। इसमें बरेली सदर में 2000, बहेड़ी 837, आवंला में 837, नवाबगंज में 837,
फरीदपुर में 837, मीरगंज में 837 जिले भर में प्रथम चरण में 6185 कंबलों की आपूर्ति के आदेश दिये गये हैं। आगे तहसीलों की डिमांड के अनुसार कंबल की आपूर्ति कराई जाएगी l सभी तहसीलों को पचास-पचास हजार रुपये अलाव जलाने के लिए भेजा जा चुका है l तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में पात्रों को कंबल वितरित हो, साथ ही वितरण का डिटेल राहत आपदा पोर्टल पर अपडेट किया जाए।

उन्होंने बताया कि आपूर्ति करने वाली संस्था ने नमूने के अनुरूप समय पर नहीं की गई, तो भुगतान में कटौती और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। योगी सरकार इसके अलावा बुजुर्गों की देखभाल और ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरे विकसित कर रही है। चौराहों और तिराहों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है। जिससे कि उन्हें ठंड से बचाया जा सके।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------