रायबरेली: मिशन शक्ति 5.0 के तहत विद्यालय में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान, छात्राओं को दिलाई गई शपथ

रायबरेली: आज दिनांक 08 दिसंबर 2025 को महिला कल्याण विभाग द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय के निर्देशन में मिशन शक्ति 5.0 व बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के क्रम में विकासखंड – सातव के किलौली ग्राम के सर्वोदय इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला मिशन कोऑर्डिनेटर शेफाली सिंह द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाते हुए कराई गई। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 व गुड टच और बैड टच के बारे में बताया गया।


जेंडर स्पेशलिस्ट पूजा तिवारी द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर 1098,1090,181,1076 तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना , मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित विधवा पेंशन योजना की संपूर्ण जानकारी दी।साथ ही घरेलू हिंसा , बाल विवाह रोकथाम, लैंगिक समानता , दहेज प्रतिषेध रोकथाम के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कार्यक्रम का समापन बाल विवाह को जड़ से समाप्त करने के दृढ़ संकल्प के साथ समस्त विद्यालय के स्टाफ एवं छात्र -छात्राओं की उपस्थिति में किया गया ।

