90 फीसदी मानसिक बीमारी का कारण ऑफिस का काम, जानें इससे निपटने का उपाय

Health Tips For Menatal Health: जो लोग ऑफिस में काम करते हैं, तो जाहिर है उनका 10से 12घंटा ऑपिस में ही बितता होगा। इस दौरान उनपर काम का भी प्रेशर रहता होगा। जिसके चलते उन्हें टेंशन होती होगी और दिमाग पर असर पड़ता होगा। दिमाग पर असर पड़ने के कारण हमें बहुत बीमारी भी हो सकती है। जैसे की थका-थका महसूस करना। इसके साथ ही अन्य दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है।
बता दें कि अक्सर जो लोग वर्किंग होते हैं वह डिप्रेशन, तनाव या एंजाइटी जैसी कई मेंटल प्रॉब्लम से जूझते हैं। जिसका सबसे बड़ा कारण यह होता है कि वह अपने काम को प्रभावी ढंग से कर नहीं कर पाते हैं और इसके चलते समय पर उनका काम पूरा नहीं हो पाता है। इसी कारण काम का प्रेशर इतना ज्यादा होता है कि ये आगे जाकर डिप्रेशन का रूप ले लेता है और इससे आपकी दिमाग की सेहत और फिजिकली दोनों हेल्थ प्रभावित होती है।
ऑफिस के टेंशन करें काबू
ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है कि कैसे आप अपने ऑफिस के तनाव को इन चार तरीके से आसानी से कम कर सकते हैं। जब भी आप घर से ऑफिस जाते हैं, तो अपने काम का आंकलन खुद करें। 10मिनट खुद के लिए निकाले और खुद के प्रश्नों का उत्तर दें कि क्या आप कितना अच्छा काम कर रहे हैं ? आपकी आगे की रणनीति क्या है ?आगे आप कैसे काम को बढ़ाएंगे? इस तरह के सवाल खुद से करें और उनके जवाब खोजने की कोशिश करें। इससे आप अपने काम को ऑटोमेटिक मैनेज कर पाएंगे और खुद अपना आंकलन कर सकते हैं।

भविष्य के लिए बनाएं प्लान
आप जो काम कर रहे हैं वह हमेशा आपके भविष्य बनाने लायक होना चाहिए। आपको इसकी के लिए प्लान करना जरूरी है कि आने वाले समय में आप किस तरीके का काम करेंगे और कैसे अपनी रणनीति पर अमल करेंगे। अगर आप अपने दिमाग में ही अपने फ्यूचर प्लान को बना लेंगे, तो छोटे-मोटे काम से निपटने के लिए आपको दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि आपका विजन बड़ा है और आपका गोल फ्यूचर ओरिएंटेड है। इससे आपको ऑफिस का तनाव भी खत्म होगा।

