ठंड से कांपे अयोध्यावासी! पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, जानें कैसा रहेगा 12 दिसंबर का मौसम

Ayodhya Weather Today: अयोध्या में पछुआ हवाओं के चलते गलन बढ़ गई है और घना कोहरा छाने लगा है. सुबह के समय आवागमन प्रभावित हो रहा है. सड़कों पर वाहन धीमी गति से चल रहे हैं. ठंडी हवाओं के कारण लोगों को सुबह तेज ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है.
उत्तर भारत में मौसम का तेज बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर की शुरुआत के साथ उत्तर भारत में अचानक ठंडक बढ़ी है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना बढ़ रही है, जिससे मैदानी क्षेत्रों में सर्दी और कोहरा दोनों बढ़ने लगे हैं. यह बदलाव अरब सागर से आ रही नमीभरी हवाओं और पहाड़ी मौसम के प्रभाव से हो रहा है.

पहाड़ों में बर्फबारी का अलर्ट और उसका असर
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि एक-दो दिन में पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना है. जैसे ही बर्फबारी शुरू होगी, हवा की दिशा बदलकर मैदानी क्षेत्रों में और ठंड पहुंचेगी. इससे अयोध्या सहित पूरे प्रदेश में रात और दिन दोनों के तापमान में गिरावट आएगी तथा सर्दी का दायरा और बढ़ेगा.

