वेनेजुएला को डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा झटका, राष्ट्रपति मादुरो के 3 भतीजों और 6 शिपिंग कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

Donald Trump vs Venezuela: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला से मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों का खात्मा करने का संकल्प लिया है, जिसके चलते अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला की घेराबंदी की है. वेनेजुएला के जहाजों पर समुद्र से नजर रखी जा रही है. इस बीच अमेरिकी सेना ने वेजेजुएला के तेल टैंकर को जब्त किया, जिसके बाद अमेरिका के फाइनेंस डिपार्टमेंट ने वेनेजुएला की प्रथम महिला सिलिया फ्लोरेस के 3 भतीजों और देश 6 शिपिंग कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया.
मादुरो के 2 भतीजे करते हैं नशा तस्करी
यह प्रतिबंध वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो से जुड़े व्यक्तियों और संस्थाओं को टारगेट करता हैं, क्योंकि वॉशिंगटन लैटिन अमेरिकी देश पर अपना दबाव बनाए रखना चाहता है. अमेरिका के फाइनेंस डिपार्टमेंट की प्रेस रिलीज के अनुसार, अमेरिका के प्रतिबंध एफ्रेन एंटोनियो कैम्पो फ्लोरेस और फ्रेंकी फ्रांसिस्को फ्लोरेस डी फ्रीटास को टारगेट करते हैं, जो राष्ट्रपति मादुरो के नारको-भतीजे हैं. साल 2016 में अमेरिका में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में दोनों को दोषी ठहराया गया था.
एक भतीजा मादुरो के लिए करता जासूसी
हालांकि साल 2022 में दोनों को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सरकार ने क्षमादान दे दिया था, लेकिन बावजूद इसके वे नशीले पदार्थों की अमेरिका में तस्करी करते हैं. मादुरो का तीसरा भतीजा कार्लोस एरिक मालपिका फ्लोरेस है, जो वेनेजुएला की सरकारी तेल कंपनी PDVSA का पूर्व अधिकारी और पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष है. इसे मादुरो के लिए अमेरिका में काम करने वाले लोगों की सूची में शामिल किया गया है. इसलिए अमेरिका में उसकी एंट्री को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है.

इन कंपनियों और जहाजों पर लगा प्रतिबंध
अमेरिका ने पनामा के बिजनेसमैन रामोन कैरेटेरो नेपोलिटानो पेट्रोलियम शिपमेंट का कारोबार करते हैं और मादुरो-फ्लोरेस परिवार के साथ उनका व्यापारिक लेन-देन हैं. इसलिए वेनेजुएला में उनकी 6 शिपिंग कंपनियों और उनके समुद्री जहाजों को भी निशाना बनाया गया है. प्रतिबंधित कंपनियों के नाम मायरा मरीन लिमिटेड, आर्कटिक वॉयजर इनकॉर्पोरेटेड, पॉवरॉय इन्वेस्टमेंट लिमिटेड, रेडी ग्रेट लिमिटेड, सिनो मरीन सर्विसेज लिमिटेड और फुल हैप्पी लिमिटेड हैं.
प्रतिबंधित किए गए समुद्री जहाजों में व्हाइट क्रेन, कियारा एम, एच. कॉन्स्टेंस, लट्टाफा, तामिया और मोनिका शामिल हैं, जो अब समुद्र में सफर नहीं कर पाएंगे. कंपनियों पर मनमाने तरीके से शिपिंग करने और वेनेजुएला के तेल को एशिया में बेचने का आरोप है.

