Top Newsउत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

पंकज चौधरी के नेतृत्‍व में 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिलेगी बड़ी जीत: केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ। केंद्रीय वित्त राज्‍यमंत्री पंकज चौधरी को उत्‍तर प्रदेश भाजपा का नया अध्‍यक्ष बनाया गया है। इससे कार्यकर्ताओं में उत्‍साह का माहौल है। इसी बीच, प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पंकज चौधरी को शुभकामनाएं दीं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पंकज चौधरी के नेतृत्‍व में 2027 के चुनाव में भाजपा बड़ी जीत हासिल करेगी और समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा। मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि पंकज चौधरी को आधिकारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष घोषित किया गया है। मेरी तरफ से और पूरी पार्टी की तरफ से मैं उन्हें बधाई देता हूं। भारतीय जनता पार्टी यहां सफलता हासिल करेगी और समाजवादी पार्टी को पूरी तरह खत्म कर देगी। पंकज चौधरी के नेतृत्‍व में साल 2027 में भारतीय जनता पार्टी 2017 से बड़ी विजय प्राप्‍त करेगी और समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ करेगी। गुंडागर्दी, अपराध, माफिया और फर्जी पीडीए जिस तरह से हरियाणा और बिहार में ध्‍वस्‍त हुई, उसी तरह से यूपी में भी ध्‍वस्‍त होगी।

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी मूल रूप से कार्यकर्ताओं की पार्टी है, और पार्टी की ताकत उसके कार्यकर्ताओं से आती है। आज पंकज चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह ईमानदार और मेहनती हैं, अपनी लगन से एक मिसाल कायम करते हैं, कार्यकर्ताओं के बीच रहते हैं, और जनता में उनका बहुत सम्मान है। राज्‍य के सभी बूथ अध्यक्ष, मंडल और जिला का चुनाव हो चुका है, और आज प्रदेश अध्‍यक्ष का भी चुनाव हो गया। मैं पूर्ण विश्‍वास दिलाता हूं कि पंकज चौधरी के नेतृत्‍व में सभी कार्यकर्ता जुटकर जैसा कमल खिल रहा है, इसी तरह प्रदेश में मुख्‍यमंत्री और उपमुख्‍यमंत्री ने जो कहा है, उस लक्ष्‍य को कार्यकर्ता प्राप्‍त करेगा। समाजवादी पार्टी को भाजपा धूल चटा देगी।

---------------------------------------------------------------------------------------------------