Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

चौधरी चरण सिंह की नीतियों से ही गांवों का विकाश होगा: विजय श्रीवास्तव

लखनऊ। देश की राजनीति में समाजवादी चिंतक डॉ. राममनोहर लोहिया और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह ने सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूती से लड़ा। उनका उद्देश्य पिछड़े, अति पिछड़े और वंचित वर्गों का शैक्षिक, आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान सुनिश्चित करना था। किंतु दुर्भाग्यवश आज भी उत्तर प्रदेश, विशेषकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं दलित समाज शैक्षिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से काफी पीछे है।

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव ने कहा कि आजीविका की तलाश में गांवों का युवा बड़े पैमाने पर महानगरों की ओर पलायन करने को मजबूर है। गांवों में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं का अभाव इस पलायन का मुख्य कारण है। दलित समाज की स्थिति भी पूर्वी उत्तर प्रदेश में चिंताजनक बनी हुई है। जब तक गांवों का समग्र विकास नहीं होगा, तब तक पूर्वी उत्तर प्रदेश विकास की दौड़ में आगे नहीं बढ़ सकता।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए चौधरी चरण सिंह की आर्थिक नीतियों पर आधारित एक नई और प्रभावी ग्रामीण विकास योजना बनाई जानी चाहिए। चौधरी चरण सिंह महात्मा गांधी की स्वदेशी सोच के प्रबल समर्थक थे। उनका मानना था कि देश और प्रदेश का वास्तविक विकास गांवों, किसानों और कुटीर उद्योगों के सशक्तिकरण से ही संभव है। केवल पूंजीवादी कंपनियों के भरोसे प्रदेश का समावेशी विकास नहीं किया जा सकता।

इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास के लिए सरकार को गांव-केंद्रित नीतियां अपनानी होंगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि आधारित उद्योग, कुटीर एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देकर ही ग्रामीण युवाओं और युवतियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है। राष्ट्रीय लोकदल सदैव किसानों, मजदूरों, पिछड़ों और दलितों की आवाज बनकर उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ता रहा है और आगे भी पूरी मजबूती से लड़ता रहेगा।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल का स्पष्ट मत है कि जब तक गांव मजबूत नहीं होंगे, तब तक प्रदेश और देश मजबूत नहीं हो सकता। पार्टी पूर्वी उत्तर प्रदेश के समग्र विकास के लिए संघर्ष जारी रखेगी।

---------------------------------------------------------------------------------------------------