डॉ. अम्बेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बीबीएयू में पीसीएस प्रीलिम्स 2025 में सफल विद्यार्थियों के लिए हुआ सम्मान समारोह का आयोजन

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के डॉ. अम्बेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (DACE–BBAU) में शैक्षिक सत्र 2025–26 में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रोविंशियल स्टेट सर्विसेस (PCS प्रीलिम्स) 2025 में सफलता प्राप्त करने के उपलक्ष्य में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य तौर पर लोक प्रशासन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. ओ.पी.बी. शुक्ला, प्रो. एन.के.एस. मोरे, डॉ. अम्बेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के समन्वयक प्रो. शशि कुमार एवं सहायक समन्वयक डॉ. अजय सिंह कुशवाहा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर UP-PCS (Prelims) 2025 में सफल विद्यार्थियों में धनंजय शर्मा, आनंद कुमार वर्मा, किरण मौर्य, देवेंद्र सिंह, रत्नेश कुमार, अरुण कुमार एवं कविता वर्मा शामिल रहे। वहीं 71वीं बिहार PCS प्रीलिम्स में राजेंद्र कुमार जायसवाल, अजीत कुमार एवं आनंद कुमार वर्मा तथा UP RO/ARO प्रीलिम्स में आनंद कुमार वर्मा ने सफलता प्राप्त कर संस्था का नाम गौरवान्वित किया।
इस अवसर पर सभी सफल अभ्यर्थियों को संस्था की ओर से ‘भारतीय संविधान’ पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अपने विचार साझा करते हुए विद्यार्थियों को लक्ष्य के प्रति निरंतर समर्पण, अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा सिविल सेवा जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के शिक्षक श्री विश्वजीत चौधरी ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया, जिसके साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।
---------------------------------------------------------------------------------------------------


