Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

आईवीआरआई इज्जतनगर में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन


बरेली, 18 दिसम्बर।भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई), इज्जतनगर के केन्द्रीय सभागार में विगत दिवस स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य संस्थान परिसर में स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करना तथा स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण के प्रति सामूहिक उत्तरदायित्व को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम का आयोजन छात्र कल्याण विभाग द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य सत्र में माननीय डॉ. एस.के. सिंह, संयुक्त निदेशक (शोध) ने सभी विभागाध्यक्षों, वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता पखवाड़ा के प्रति स्वच्छता शपथ दिलाई। इस अवसर पर परिसर की साफ-सफाई, कचरा पृथक्करण (गीला एवं सूखा) तथा स्वच्छता से संबंधित जागरूकता संदेशों का प्रसार किया गया। अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य हितधारकों ने कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई।
अपने संबोधन में डॉ. सिंह ने स्वच्छता को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने, प्लास्टिक के न्यूनतम उपयोग तथा स्वच्छ आदतों को अपनाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक सतत जन-आंदोलन है, जिसकी सफलता प्रत्येक नागरिक की भागीदारी पर निर्भर करती है।
कार्यक्रम में संस्थान के विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र/छात्राओं ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की।
कार्यक्रम का सफल संचालन एवं समापन डॉ. एस.के.साहा, प्रधान वैज्ञानिक, पशु पोषण विभाग ,छात्र कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------