Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

चाऊमीन-पिज्जा की लत बनी जानलेवा, 16 साल की लड़की की आंतों में छेद, मौत

 


अमरोहा: फास्ट फूड का लगातार सेवन कितना खतरनाक हो सकता है, इसकी एक दिल दहला देने वाली तस्वीर अमरोहा की छात्रा अहाना के मामले में सामने आई है। परिजनों के मुताबिक, चाऊमीन, मैगी, पिज्जा और बर्गर जैसी चीजें बार-बार खाने की आदत ने अहाना की सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचाया। अचानक तबीयत बिगड़ने पर इलाज चला, लेकिन आखिरकार दिल्ली स्थित एम्स में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

बताया गया कि अहाना, अमरोहा के मोहल्ला अफगानान निवासी किसान मंसूर खान की सबसे छोटी बेटी थी। परिवार में मां सारा खान, एक बेटा और दो बेटियां हैं। अहाना पढ़ाई में होनहार थी और शहर के हाशमी गर्ल्स इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा थी। परिजनों का कहना है कि वह अक्सर बाहर का फास्ट फूड खाती रहती थी और मना करने के बावजूद उसकी यह आदत नहीं छूटी।

पेट में तेज दर्द, जांच में आंतों में छेद की बात
परिजनों के अनुसार, सितंबर से अहाना की तबीयत बिगड़ने लगी और पेट में लगातार तेज दर्द रहने लगा। दर्द बढ़ने पर 30 नवंबर को उसे मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि आंतों में कई जगह छेद हो चुके हैं। परिवार का दावा है कि डॉक्टरों ने लंबे समय तक फास्ट फूड के सेवन को स्थिति के बिगड़ने की बड़ी वजह बताया।

ऑपरेशन के बाद भी नहीं संभली हालत
परिजनों के मुताबिक, हालत गंभीर होने के चलते ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद करीब दस दिन में छुट्टी भी मिल गई, लेकिन घर लौटने के बाद भी अहाना की कमजोरी बढ़ती गई और सामान्य गतिविधियों में दिक्कत होने लगी।

AIIMS में इलाज के दौरान हार्ट फेल, मौत
चार दिन पहले तबीयत फिर से बिगड़ी तो परिजन उसे दिल्ली एम्स लेकर पहुंचे। वहां इलाज के दौरान कुछ सुधार भी हुआ और वह चलने-फिरने लगी थी, जिससे परिवार को उम्मीद बंधी। लेकिन रविवार रात अचानक हालत बिगड़ गई और परिजनों के अनुसार हार्ट फेल होने से उसकी मौत हो गई। अहाना के मामा गुलजार खान उर्फ गुड्डू ने बताया कि डॉक्टरों ने आंतों की बिगड़ी हालत के पीछे फास्ट फूड को प्रमुख कारण बताया है। होनहार छात्रा की असमय मौत से परिवार में कोहराम मचा है और इलाके में शोक की लहर है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------