Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में 67 IAS का प्रमोशन: नए साल में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के आसार, दुर्गा शक्ति नागपाल पर चर्चा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक मकहमे में बदलावों वाली जनवरी आने वाली है। साल 2026 के पहले महीने में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के आसार हैं। दरअसल, एक जनवरी को 67 IAS अफसरों का प्रमोशन होगा। 2001 बैच के IAS अफसर प्रमुख सचिव और 2010 बैच के अफसर सचिव पर प्रमोट हो जाएंगे। ऐसे में अफसरों को नए पदों पर तैनाती मिल सकती है। इसको लेकर प्रशासनिक महकमे में चर्चा का बाजार खूब गरमाया हुआ है। चर्चित आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को लेकर भी चर्चा हो रही है।

प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में अफसरों के प्रमोशन को लेकर लगातार चर्चा चल रही है। इन प्रमोशन को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। नए प्रमोट होने वाले अफसरों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव हो सकता है। माना जा रहा है कि इसके तहत 2001 बैच के कुछ IAS अफसरों को महत्वपूर्ण विभागों में प्रमुख सचिव और 2010 बैच के कुछ अफसरों को मंडलायुक्त बनाया जा सकता है।

डीएम का भी हो सकता है ट्रांसफर
प्रशासनिक फेरदबदल के तहत प्रदेश के कुछ जिलों में डीएम भी बदले जा सकते हैं। प्रमोशन के साथ 2001 बैच के अफसरों को एबव सुपरटाइम वेतनमान और 2010 बैच के अफसरों को सुपरटाइम वेतनमान दिया जाएगा। 2013 बैच के अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड वेतनमान और 2022 बैच के अफसरों को सीनियर टाइम स्केल दिया जाएगा।

बदल सकती हैं लखीमपुर खीरी डीएम
प्रशासनिक बदलाव के साथ लखीमपुर खीरी की डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल का भी ट्रांसफर हो सकता है। इसकी बड़ी वजह यह है कि वह एक जनवरी से सचिव रैंक पर प्रमोट हो जाएंगी। ऐसे में उनका लखनऊ लौटना तय माना जा रहा है। साथ ही, कई और IAS अफसरों के तबादले हो सकते हैं।

अभी लगी है रोक
यूपी में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुरीक्षण (SIR) को लेकर चुनाव आयोग ने डीएम, एडीएम और एसडीएम स्तर के अधिकारियों के तबादले पर रोक लगाई है। 6 मार्च 2026 को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इस समय तक मतदाता सूची निर्माण कार्य में जुटे अधिकारियों के तबादलों पर रोक है। इन अधिकारियों के ट्रांसफर के लिए आयोग की अनुमति लेनी होगी। ऐसे में बड़े पैमाने पर डीएम स्तर के अधिकारियों के तबादलों की उम्मीद कम है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------