लाइफस्टाइल

CES 2026 में दिखा भविष्य का आईना: सिर्फ चेहरा दिखाइए और 30 सेकेंड में जानिए सेहत का हाल

AI Health Technology Smart Mirror: घर में लगा एक साधारण सा शीशा अगर आपकी सेहत से जुड़े अहम संकेत बताने लगे, तो यह किसी साइंस फिक्शन फिल्म जैसा लग सकता है। लेकिन CES 2026 में यह कल्पना हकीकत में बदलती नजर आई। डिजिटल हेल्थ टेक कंपनी NuraLogix ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2026 के दौरान अपना अनोखा और हाई-टेक प्रोडक्ट Longevity Mirror पेश किया है। यह स्मार्ट मिरर सिर्फ चेहरा नहीं दिखाता, बल्कि AI की मदद से यूजर की हेल्थ से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देने का दावा करता है।

CES 2026 में स्मार्ट मिरर का लाइव डेमो बना आकर्षण
CES 2026 में NuraLogix ने Longevity Mirror का लाइव डेमो दिखाया, जहां कोई भी व्यक्ति इसके सामने खड़े होकर अपनी हेल्थ इनसाइट्स चेक कर सकता था। आम शीशे से बिल्कुल अलग यह मिरर चेहरे के साथ-साथ शरीर के अंदर चल रही हेल्थ कंडीशन को भी पढ़ने की क्षमता रखता है। यही वजह है कि यह डिवाइस शो में चर्चा का केंद्र बनी रही।

सिर्फ 30 सेकेंड में AI करता है हेल्थ एनालिसिस
Longevity Mirror की सबसे बड़ी खासियत इसकी एडवांस AI टेक्नोलॉजी है। यूजर के चेहरे का केवल 30 सेकेंड का वीडियो रिकॉर्ड कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उसे एनालाइज करता है। कंपनी के मुताबिक, इस प्रक्रिया में ब्लड फ्लो, हार्ट से जुड़ी एक्टिविटी और अन्य फिजियोलॉजिकल संकेतों को पहचाना जाता है। भविष्य में इस डिवाइस को घर बैठे रोजमर्रा की हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।

पहले भी CES में दिख चुका है हेल्थ मिरर
NuraLogix इससे पहले CES 2025 में Anura Magic Mirror पेश कर चुकी है, जो हेल्थ इनसाइट्स देने में सक्षम था। हालांकि वह डिवाइस आम उपभोक्ताओं के लिए बिक्री में नहीं आ पाया था। इस बार कंपनी ने साफ संकेत दिए हैं कि Longevity Mirror को कंज्यूमर यूज के लिए बाजार में उतारा जाएगा, जिससे आम लोग भी अपनी सेहत पर नजर रख सकें।

पेटेंट टेक्नोलॉजी से मिलती है सेहत की गहराई से जानकारी
NuraLogix की यह डिवाइस कंपनी की पेटेंट ट्रांसडर्मल ऑप्टिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इस तकनीक के जरिए सेल्फी वीडियो को स्कैन कर स्किन के नीचे ब्लड फ्लो और अन्य हेल्थ संकेतों का विश्लेषण किया जाता है। महज आधे मिनट में यूजर को ऐसी लाइफस्टाइल और फिजियोलॉजिकल जानकारी मिल जाती है, जिसके लिए आमतौर पर मेडिकल टेस्ट कराने पड़ते हैं।

AI हेल्थ असिस्टेंट देगा पर्सनलाइज्ड सलाह
Longevity Mirror केवल हेल्थ डेटा दिखाने तक सीमित नहीं है। इसमें मौजूद AI हेल्थ असिस्टेंट फीचर यूजर की रिपोर्ट को समझकर पर्सनलाइज्ड सुझाव भी देता है। यह नींद, स्ट्रेस, फिजिकल एक्टिविटी और डेली रूटीन से जुड़ी सलाह देकर यूजर को अपनी सेहत धीरे-धीरे बेहतर करने में मदद करता है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------