यामी गौतम की हॉरर कॉमेडी में एंट्री? आनंद एल राय की ‘नई नवेली’ में निभाएंगी मुख्य भूमिका

नई दिल्ली: बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) हाल ही में फिल्म ‘हक (Haq)’ के लिए तारीफें बटोर रही हैं। अब उनकी नई फिल्म को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। श्रद्धा कपूर और रश्मिका मंदाना के बाद यामी भी हॉरर कॉमेडी जॉनर का हिस्सा बनने जा रही हैं। फिल्मी गलियारों में खबर है कि यामी ने आनंद एल राय की नई हॉरर कॉमेडी ‘नई नवेली’ (Nayi Naveli) के लिए हक लिया है।

आनंद एल राय के बैनर तले बनी फिल्म
सूत्रों के मुताबिक, आनंद एल राय अपनी प्रोडक्शन कंपनी कलर येलो के जरिए यह फिल्म बना रहे हैं। अगर यह खबर सही है, तो यह यामी गौतम की आनंद एल राय के बैनर के साथ पहली फिल्म होगी। मेकर्स ने यामी को मुख्य भूमिका के लिए लॉक किया है, जबकि बाकी कास्टिंग का काम अभी जारी है।
फिल्म की कहानी और थीम
‘नई नवेली’ की कहानी भारतीय लोककथा पर आधारित होगी। इसे दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है, जिन्होंने पहले ‘सितारे जमीन पर’, ‘लापता लेडीज’ और ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ जैसी फिल्मों में काम किया है। यामी के इस नए प्रोजेक्ट में उनकी भूमिका कथानक में महत्वपूर्ण होगी।

डायरेक्शन और प्री-प्रोडक्शन
फिल्म का निर्देशन तमिल फिल्ममेकर बालाजी मोहन (Balaji Mohan) करेंगे। स्क्रिप्ट कंप्लीट हो चुकी है और प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। हालांकि, अभी तक मेकर्स या यामी गौतम की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

