Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

KGMU में लव जिहाद से खलबली! एक्शन में अपर्णा यादव; इन 8 सवालों पर VC से तलब किए जवाब

लखनऊ: KGMU में उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसको लेकर उत्तर प्रदेश प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने KGMU की वाइस चांसलर सोनिया नित्यानंद से सीधी बात की। इस बातचीत में, KGMU की VC से पूछा गया कि मेडिकल यूनिवर्सिटी में धर्मांतरण की घटना कैसे हो गई? यहां मेडिकल स्टाफ के साथ उत्पीड़न की घटनाएं क्यों हो रही हैं? जान लें कि KGMU के धर्मांतरण से जुड़े मामले में अपर्णा यादव ने संबंधित उच्च अधिकारियों से 22 दिसंबर 2025 को लेटर भी लिखा था।

अपर्णा यादव के KGMU की VC से 8 सवाल-

  1. महिला डॉक्टरों का लगातार शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न क्यों हो रहा है?
  2. केजीएमयू जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर केजीएमयू प्रशासन की तरफ से सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है?
  3. विशाखा कमेटी पीड़िताओं के मामलों में निष्पक्ष जांच क्यों नहीं करती है?
  4. क्यों लगातार विशाख कमेटी की रिपोर्ट संदिग्ध पाई जाती है?
  5. ब्लड स्टोरेज क्यों बंद पड़ा था?
  6. डिपार्टमेंट की तरफ से सरकार को क्यों अंधकार में रखा जाता है?
  7. केजीएमयू की महिला पीड़िताओं को महिला आयोग में आने से क्यों रोका जाता है?
  8. पीएम मोदी और सीएम योगी का स्वस्थ्य भारत का जो सपना है, उनके सपने को धवस्त करने का काम केजीएमयू क्यों कर रहा है?

KGMU में लव जिहाद का पूरा मामला क्या है?

गौरतलब है कि लखनऊ से हाल ही में लव जिहाद का मामला सामने आया था। यहां के डॉक्टर रमीज पर इसका आरोप लगा था। धर्मांतरण पर विवाद बढ़ता देख रेजिडेंट डॉक्टर रमीज को सस्पेंड कर दिया गया। इस केस की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल और महिला आयोग से की गई थी। KGMU की महिला डॉक्टर ने आरोप लगाया था कि वहीं काम करने वाले दूसरे डॉक्टर ने उसपर धर्मांतरण का दबाव बनाया था। इस मामले को लेकर लखनऊ में माहौल गर्म है। धर्मांतरण के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की जा रही है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------