महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के रोड सेफ्टी क्लब एवं एनएसएस इकाई द्वारा राहवीर योजना पर जन-जागरूकता कार्यक्रम

बरेली, 10 जनवरी। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के रोड सेफ्टी क्लब एवं एनएसएस इकाई द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की “राहवीर योजना” के अंतर्गत एक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय रोड पर किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को सड़क दुर्घटना पीड़ितों की सहायता हेतु प्रोत्साहित करना एवं सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले प्रोत्साहन के बारे में जानकारी देना रहा।

कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि राहवीर योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुँचाने या उसकी सहायता करने वाले नागरिक को ₹25,000/- की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इस योजना का उद्देश्य मानवता, संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय एनएसएस इकाई के समन्वयक डॉ. पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में एनएसएस स्वयंसेवकों एवं रोड सेफ्टी क्लब की टीम ने आमजन को योजना की विस्तृत जानकारी दी। रोड सेफ्टी क्लब की ओर से डॉ. आशीष जैन, डॉ. अनिल बिष्ट, डॉ. आशीष शंखवार एवं डॉ. इंदरप्रीत कौर ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि दुर्घटना के समय भय या कानूनी उलझन से बचने के बजाय मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए पीड़ित की मदद करनी चाहिए, क्योंकि सरकार स्वयं ऐसे नेक कार्य को सम्मानित कर रही है।

वक्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना न केवल दुर्घटना पीड़ितों की जान बचाने में सहायक है, बल्कि समाज में सहयोग, करुणा और जिम्मेदारी की भावना को भी सुदृढ़ करती है। ऐसी योजनाएँ सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करती हैं।
यह कार्यक्रम माननीय कुलपति महोदय के संरक्षण एवं कुलसचिव श्री हरीश चंद के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं आम नागरिकों की सक्रिय सहभागिता रही।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

