Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ अनंत नगर योजना में पंजीकरण की आखिरी तिथि बढ़ी, 16 जनवरी तक प्लॉट पाने का मौका


राजधानी लखनऊ के अनंत नगर योजना के तहत प्रस्तावित 637 भूखंडों के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि अब 16 जनवरी, 2026 तक बढ़ा दी गई है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के वीसी प्रथमेश कुमार ने जनसामान्य की मांग के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। योजना में आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन होंगे और भूखंडों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।

योजना की विशेषताएं
मोहान रोड स्थित अनंत नगर योजना का विकास 785 एकड़ क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप ग्रिड पैटर्न पर किया जा रहा है। योजना में चौड़ी सड़कों, भूमिगत विद्युत केबलिंग और आधुनिक आधारभूत संरचना की व्यवस्था की जा रही है, जिससे निवासियों को सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिलेगा।

पंजीकरण प्रक्रिया और चरण
अनंत नगर योजना के पहले दो चरणों में 666 भूखंडों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जा चुका है, जिसमें 22,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया था। तृतीय चरण में आकाश खंड के 617 और आदर्श खंड के 20 भूखंडों के लिए पंजीकरण 20 दिसंबर, 2025 से 12 जनवरी, 2026 तक खोला गया था, जिसमें अब तक 5,790 आवेदक पंजीकरण कर चुके हैं।

कैसे करें पंजीकरण
आवेदक एलडीए की वेबसाइट registration.ldalucknow.in पर लॉगइन कर पंजीकरण पुस्तिका खरीद सकते हैं। इसके बाद अनुमानित मूल्य की 5% राशि जमा कर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।

 

---------------------------------------------------------------------------------------------------