लखनऊ को मिलेगा नया ग्रीन कॉरिडोर: शहीद पथ पर ट्रैफिक रोके बिना बनेगा फ्लाईओवर, गोमती नगर सीधे जुड़ेगा किसान पथ से

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राजधानी लखनऊ में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। इसी कड़ी में शहीद पथ–ग्रीन कॉरिडोर के इंटरसेक्शन पर फ्लाईओवर और क्लोवर लीफ के निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है। इस परियोजना के पूरा होने से गोमती नगर को किसान पथ से सीधा और सुगम संपर्क मिलेगा।

एलडीए कराएगा निर्माण, ट्रैफिक रहेगा सुचारू
इस महत्वाकांक्षी परियोजना का निर्माण लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) द्वारा कराया जाएगा। खास बात यह है कि फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान शहीद पथ पर यातायात बंद नहीं किया जाएगा, जिससे आम लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
ग्रीन कॉरिडोर के तृतीय चरण पर मंथन
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने ग्रीन कॉरिडोर के तीसरे चरण के निर्माण को लेकर अधिकारियों और ट्रैफिक पुलिस के साथ अहम बैठक की। बैठक में परियोजना की प्रगति, ट्रैफिक मैनेजमेंट और भविष्य में होने वाली संभावित दिक्कतों पर विस्तार से चर्चा की गई।
द्वितीय चरण में बन रहे हैं ब्रिज और रोटरी
ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के दूसरे चरण के तहत पक्का पुल से समतामूलक चौक तक बंधा रोड, 6-लेन ब्रिज, फ्लाईओवर और आरओबी का निर्माण कराया जा रहा है। इसी क्रम में समतामूलक चौक, निशातगंज और हनुमान सेतु पर तीन नई रोटरी भी बनाई गई हैं।
ड्रोन सर्वे से परखा गया ट्रैफिक सिस्टम
भविष्य में ट्रैफिक जाम की आशंका को देखते हुए हनुमान सेतु रोटरी का ड्रोन सर्वे कराया गया। पीआईयू प्रभारी एके सिंह सेंगर के अनुसार, सुबह और शाम के पीक आवर्स में किए गए सर्वे में यहां ट्रैफिक सुचारू पाया गया। वहीं निशातगंज और समतामूलक रोटरी पर संभावित जाम को लेकर स्थल पर परीक्षण किया गया है।

यू-टर्न और रूट बदलाव पर ट्रायल
ट्रैफिक विभाग ने कुछ स्थानों पर सीधे रास्ते की जगह यू-टर्न की व्यवस्था करने का सुझाव दिया है। इस पर ट्रायल किया जाएगा और उसके परिणामों के आधार पर रूट को अंतिम रूप दिया जाएगा, ताकि मार्ग खुलने से पहले सभी जरूरी सुधार किए जा सकें।
इकाना स्टेडियम के पास बनेगा फ्लाईओवर
ग्रीन कॉरिडोर के तीसरे और चौथे चरण में समतामूलक चौक से किसान पथ तक बंधा रोड, फ्लाईओवर और ब्रिज का निर्माण प्रस्तावित है। इसके तहत शहीद पथ पर इकाना स्टेडियम के पास फ्लाईओवर बनाया जाएगा, जिससे ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
ज्वाइंट सर्वे के निर्देश
एलडीए उपाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि किसी भी नए रूट पर काम शुरू करने से पहले लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग और ट्रैफिक पुलिस के साथ संयुक्त सर्वे कराया जाएगा, ताकि निर्माण कार्य बिना रुकावट और सुरक्षित तरीके से पूरा हो सके।

