मथुरा जंक्शन पर दिनदहाड़े अपहरण: शटल ट्रेन से 5 साल के मासूम को लेकर फरार हुआ युवक, मां चीखती रह गई

मथुरा: मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए एक शातिर युवक पांच साल के मासूम को लेकर शटल ट्रेन से फरार हो गया। भीड़भाड़ वाले प्लेटफॉर्म पर हुई इस सनसनीखेज वारदात से हर कोई दहशत में आ गया। मासूम की मां कुछ ही देर में लौटकर आई, लेकिन तब तक ट्रेन चल चुकी थी और बच्चा गायब था। पीड़ित पिता की तहरीर पर जीआरपी ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टिकट के बहाने शुरू हुई साजिश
वृंदावन निवासी रेशमा अपने तीन बच्चों—दो बेटे और एक बेटी—के साथ मायके आगरा जाने के लिए मथुरा जंक्शन पहुंची थीं। स्टेशन पर एक युवक ने उनसे संपर्क किया और कुछ पैसे देकर अपने लिए भी टिकट लेने को कहा। रेशमा ने मदद के तौर पर टिकट ले लिया, लेकिन इसके बाद वह युवक लगातार उनके पीछे-पीछे प्लेटफॉर्म नंबर एक तक पहुंच गया।
चालाकी से बच्चों को किया अलग
ट्रेन आने में समय होने पर रेशमा अपनी छोटी बेटी को लघुशंका के लिए लेकर चली गईं और दोनों बेटों को सामान के पास बैठा दिया। इसी दौरान आरोपी युवक ने चाल चली और बड़े बेटे को मां को बुलाने के बहाने वहां से हटा दिया। जैसे ही छोटा बेटा अकेला पड़ा, आरोपी उसे लेकर प्लेटफॉर्म पर खड़ी शटल ट्रेन में चढ़ गया और मौके से फरार हो गया।

लौटते ही मच गई चीख-पुकार
कुछ ही मिनट बाद जब रेशमा वापस लौटीं, तो ट्रेन रफ्तार पकड़ चुकी थी और उनका पांच साल का बेटा वहां नहीं था। बदहवास मां की चीख-पुकार से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी आंखों से ओझल हो चुका था। घटना की जानकारी मिलते ही बच्चे के पिता एजाज और अन्य परिजन भी स्टेशन पहुंच गए।
सीसीटीवी के सहारे तलाश में जुटी पुलिस
जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चे के पिता की तहरीर पर अपहरण का केस दर्ज कर लिया गया है। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपी की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही मासूम को सुरक्षित बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

