Top Newsराजनीतिराज्य

Mumbai BMC Election Result: मुंबई में ढहा ठाकरे का किला, 45 साल में पहली बार BJP जीतेगी, कौन होगा BMC का मेयर?

Mumbai BMC Election Result: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनावों के शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि भाजपा 98 सीटों पर आगे चल रही है, जिससे वह 227 वार्डों वाले इस नगर निकाय में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। मुंबई नगर निगम में भाजपा-शिव सेना (शिंदे गुट) गठबंधन कुल 128 वार्डों में आगे चल रहा है, जबकि शिव सेना अकेले 30 सीटों पर आगे है, जिससे मुंबई में महायुति की स्थिति और मजबूत हो गई है। मुंबई नगर महापालिका में 25 सालों से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना का कब्जा था, लेकिन इस बार बीजेपी गठबंधन ने बीएमसी पर अपनी जीत का झंडा फहरा लिया है। इस तरह से, 45 साल में पहली बार भाजपा अपना मेयर बना सकती है।

मेयर के लिए बहुमत का आंकड़ा कितना है

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) की कुल 227 सीटें हैं, जिसमें से मेयर के बहुमत का आंकड़ा 114 का है। अबतक बीएमसी में बीजेपी को 90 सीटें और शिंदे की शिवसेना को 28 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है यानी कि गठबंधन को जीत मिल चुकी है और आंकड़ा 118 का है। ऐसे में महायुति गठबंधन में भाजपा को सबसे ज्यादा सीटों पर जीत मिली है, इस तरह से बीएमसी में बीजेपी का मेयर हो सकता है।

बीएमसी को चार साल बाद मिलेगा मेयर

बीएमसी को आखिरकार चार साल बाद नया मेयर मिलने जा रहा है। बता दें कि इससे पहले मेयर शिवसेना की किशोरी पेडनेकर थीं। इस बार भाजपा बीएमसी में पहली बार मुंबई में अपना मेयर बनाएगी, लेकिन अब देखना होगा कि भाजपा मेयर की कमान किसे सौंपेगी। हालांकि भाजपा ने पहले से ही एक बात साफ दिया है कि बीएमसी का मेयर मराठी समुदाय का ही होगा। चुनाव प्रचार के दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बार बार हर मंच से कहा था कि मेयर मराठी समुदाय से ही होगा।

---------------------------------------------------------------------------------------------------